महापौर हेमा देशमुख द्वारा लखोली राजीव नगर वार्ड नं.33 में एनजीओ के सहयोग से किया राशनकिट का वितरण
राजनांदगांव। शहर के प्रथम नागरिक महापौर हेमासुदेश देशमुख के द्वारा लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, आज इसी कड़ी में महापौर हेमा सुदेश देशमुख और एनजीओ के पदाधिकारी नीमा राजावत और राजेंद्र भदौरिया की उपस्थिती में व क्षेत्रीय पार्षद दुलारी साहू की मौजूदगी में श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र राजीव नगर लखोली वार्ड क्रमांक 33 काबाड़ी रोड जाने वाले में मार्ग में निवासरत् बेहद जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित किए।
इस दौरान मेयर हेमासुदेश देशमुख ने कहा कि हमारे द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि कोविड 19 से प्रभावित व कंटेटमेंट जोन से जुझ रहे वार्डो के नागरिकों को इस समय रोजी-रोजगार की समस्याओं की दौर गुजरना पड़ रहा है जिससे उनके समक्ष रोजमर्रा के सामान का संकट उत्पन्न हुआ है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है,इस बात का ख्याल रखते हुए शहर के एनजीओ की सहायता से शहर के सभी कंटेटमेंट जोन क्षेत्रों के अतिजरूरत मंद परिवारों को हर संभव मदद् पहुंचाने का विनम्र प्रयास किया जा रहा है महापौर मे इस पुनीत कार्य के लिए नीमा राजावत और राजेंद्र भदौरिया को साधुवाद व्यक्त किया ।
महापौर हेमासुदेश देशमुख ने इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोनाकाल से प्रभावित परिवार के लोगों के लिए आगे आकर सहायता करें, जिससे जरूरतमंद परिवार को आपके माध्यम से मदद् मिल सके। राशनकिट वितरण के दौरान महापौर परिषद खाद्य विभाग के प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले, पूनर्वास विभाग प्रभारी सदस्य भागचंद साहू, गणेश साहू,नरेश साहू,पोषण साहू, सत्यम बघेल,इमरान रिजवी,मनीष अग्रवाल,अंकालू साहू व वार्ड के नागरिक मौजूद थे।