CG : पीएम आवास पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम चेहरों को लेकर हो सकती है चर्चा
विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में भारी बहुमत से जीत के बाद अब इन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा- इसको लेकर पिछले तीन दिनों से असमंजस बना हुआ है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री के निवास पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम आवास पर इन दोनों दिग्गजों की बड़ी बैठक हो रही है जिसमें माना जा रहा है कि तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लग जाएगी। इसी बीच उधर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बुलाई गई बीजेपी महासचिवों की बैठक भी दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जारी है।
आपको बता दें कि
3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। इसके बाद से ही लगातार यह सवाल पूछा जा रहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उधर विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित 10 सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया है। तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए बीजेपी खेमे में कई नाम पर चल रहे। कहा ये भी जा रहा कि इस बार नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इन्ही कयासों के बीच संसद भवन परिसर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछ लिया।
संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे अमित शाह ने नए सीएम पर रिएक्ट किया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे गए सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब दिया। उन्होंने बस इतना ही कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। क्या इस सप्ताह में तय हो जाएगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर ही देंगे, लेट क्यों करना।