advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : शहर में सफाई पर होगी लापरवाही, तो कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता गुरुवार सुबह अधिकारियों के साथ रेवाडीह तथा स्टेडियम वार्ड में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड की राजस्व वसूली की जानकारी लेकर वार्डवासियों से बकाया करों का भुगतान करने अपील की। आयुक्त गुप्ता रेवाडीह एसएलआरएम सेंटर पहुंचकर उपस्थिति पत्रक की जांच की और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर सेंटर प्रभारी से शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूल करने कहा। कम्पोस्ट मशीन की जांच कर खाद बनाने की प्रक्रिया देखे और कहा कि खाद का नियमित विक्रय सुनिश्चित करें, लोगों को घरों के गमले व उद्यान में उपयोग करने समझाइश दें, इसके लाभ के बारे में जानकारी दें। उन्होंने वार्ड में सफाई देख स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल से कहा कि स्टेडियम वार्ड में जहां बड़े अधिकारियों का शासकीय आवास है, बड़ी-बड़ी कालोनियां है।

वहीं रेवाडीह ग्रामीण वार्ड है, इसलिए प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कराने, सफाई में लापरवाही पर कार्रवाई करें तथा निष्ठा हाजरी नहीं देने पर संबंधित का वेतन रोकने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री गुप्ता ने दोनों वार्डों में राजस्व वसूली की जानकारी लेकर वार्ड प्रभारी से डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश देते कहा कि कालोनी एवं होटलों से भी नियमानुसार राजस्व वसूली करें, बड़े बकायेदारों के लिए टीम के साथ जाकर वसूली करें। उन्होंने निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान रेवाडीह में तथागत सिद्धार्थ सिटी के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी के तहत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में गति लाने संबधित ठेेकेदार को निर्देशित करने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा। इसी प्रकार स्कान विहार कालोनी में विधायक निधि अंतर्गत निर्माणाधीन मंच, मुक्तिधाम उन्नयन तथा आरके नगर में गोंडवाना समाज भवन विस्तार कार्य का निरीक्षण कर मद एवं राशि की जानकारी लेकर कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किए, ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अशोक देवांगन, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी, प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button