CG : मोर जमीन मोर मकान योजना को लेकर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

भिलाई चरौदा निगम कमिश्नर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान योजना की समीक्षा की साथ ही सभी स्तरों पर निर्माण हो रहे आवासों की पूर्णता हेतु एजेंसियों को हिदायत दी। गुरुवार को नगर निगम भिलाई चरौदा कमिश्नर डी. एस.राजपूत ने शासन की अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को तलब किया। इस दौरान सभी निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। निगम कमिश्नर द्वारा वर्तमान में योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की संख्या, उन्हें किये जा रहे भुगतान समेत सभी निर्माणधीन मकानो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की है।

निगम के कार्यपालन अभियंता सह प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी सुनिल जैन बैठक में मौजूद रहे। ज्ञात हो कि भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में कार्यरत डीडीएफ कंसल्टेंट, निकेश ताम्रकार, नूतन पूरी गोस्वामी, श्रीराम एसोसियेट़स, सौरभ मिश्रा एंजेसी, सीएलटीसी अंकित साहू, टिकेन्द्र शर्मा एवं जया पमनानी बैठक में मौजूद थे। निगम कमिश्नर श्री राजपूत ने सभी स्तरों तक पहुंचे बीएलसी आवासों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित प्रदान किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *