छत्तीसगढ़

CG : शादी से पहले छाया मातम, ट्रैक्टर की चपेट में आए 2 भाइयों की हुई मौत

जगदलपुर। कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में रहने वाले 2 भाई अपने चचेरे भाई के शादी का कार्ड बांटकर वापस आ रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना की जानकारी लगते ही घर में मातम छा गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

बताया जा रहा है कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुडरीपारा में बीती रात एक सडक़ दुर्घटना हुई, जहां चचेरे भाई की शादी का कार्ड बांट कर वापस घर लौट रहे 2 युवकों की सडक़ दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कोरगांव निवासी हिमांशु मरकाम (22 वर्ष) आशीष मरकाम (15 वर्ष) के चचेरे भाई की 27 मार्च को शादी होने वाली थी, जिसका शादी कार्ड बांटने के लिए दोनों युवक गुडरीपारा गए हुए थे। वापसी के दौरान सिदावंड़-गुडरीपारा के समीप मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। केशकाल पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु केशकाल अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

See also  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को अगले पाँच वर्षों के लिए जारी रखने की मांग

Related Articles

Back to top button