CG : राजहरा में अखिल भारतीय गोल्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई दल्ली राजहरा स्थित बीएसपी लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग और क्रीड़ा एंव मंनोरंजन परिषद द्वारा आयोजित, आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन 27 मार्च  को किया गया था। इस उद्घाटन समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रसाशन पवन कुमार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ये टूर्नामेंट दो सत्रों में आयोजित करायी गयी थी। प्रथम सत्र में युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा और बक्सर बिहार के मध्य और दूसरी पाली में राजहरा माइंस और केरला पुलिस के मध्य खेला गया।
इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिदिन रात्रि में फ्लड लाइट में दो-दो मैच खेले जा रहे है। प्रतियोगिता के तहत लगातार सात दिन विभिन्न टीमों ने लीग मैच के आधार पर अपने –अपने मैच खेले। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 4 अप्रैल को फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दास गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संध्या 7:30 बजे आयोजित इस अखिल भारतीय गोल्ड फूटबाल प्रतियोगिता का समापन भी होगा।
फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 31 मार्च को टूर्नामेंट में दो पाली में मैच खेले गये, जिसमे पहले पाली में युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा ने, बक्सर बिहार को शून्य के मुकाबले एक गोल से हराया और मध्यान्तर तक दोनों ही टीमें 0-0 की बराबरी पर टिके रहे। मध्यांतर उपरान्त उड़ीसा के प्रफुल्ल लकरा ने, निर्धारित समय  पर पहला गोल कर बिहार टीम को हराकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर राजहरा मांइस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेहरा, कमलाकर सिंह, मनोज परेरा, वरिष्ठ गोलकीपर ए उदय कुमार,रविकांत नायडू,
 शेषनाथ गुप्ता, परमेश्वर डहरवाल,अजय ऑस्टिकर,विजय सिंह,नरेन्द्र कुमार, विल्सन फर्नाडीज, अवधराम, हरख साहू, बृजलाल महतो, संजय रावत, अमृत लाल, मो इरशाद सहित बड़ी संख्या में राजहरा नगर के खेलप्रेमी जनता उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *