छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव: बारात जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान, निभाई अपनी जिम्मेदारी…
एक वोट की किमत समझ बारात जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान
मोहला 26 अप्रैल 2024। लोक सभा निर्वाचन अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विकासखंड मानपुर अंतर्गत औंधी क्षेत्र के ग्राम नेवरगांव के मेघनाथ निर्मलकर ने अपनी शादी के दिन बारात जाने से पहले एक जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाया और बूथ क्रमांक 229 बोडेगांव में वोट डाल कर अपनी बारात में रवाना हुए। इसी प्रकार गुहाटोला निवासी श्री गणेश ने भी अपनी शादी के दिन बारात जाने से पहले अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए बारात जाने से पहले मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। इस तरह दोनों दुल्हों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किये।