छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : दुकान में चोरी, थैले में रखे रुपए पार…

राजनांदगांव . ग्राम सुकुलदैहान के तिरंगा चौक स्थित एक बेकरी के दुकान में गल्ला के पास थैला में रखे 9 हजार रुपए नगदी रकम को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गया है। शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया यशोदा साहू पिता बेलराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि सुकुलदैहान के तिरंगा चौक में उनका बेकरी की दुकान है और घर भी लगा हुआ है। 25 अप्रैल को दोपहर दुकान में ग्राहक नहीं होने पर वह सामान खरीदी करने बाजार चली गई और अपनी छोटी बहन को दुकान में बैठाने बोली थी। इस दौरान इसकी छोटी बहन कुछ काम से घर गई। ताक में बैठे चोरों ने गल्ला के पास थैला में रखे 9 हजार रुपए नगदी रकम पार कर दिया। पुलिस विवेचना में जुटी है।