DPR छत्तीसगढ समाचारछत्तीसगढ़

CG : 31 अक्तूबर को प्रातः 7:30 बजे एकता दौड़ का होगा आयोजन

कोंडागांव, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को पूरे देश में “एकता दौड़” का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में कोंडागांव जिला मुख्यालय में भी भव्य एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जनसामान्य में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित यह दौड़ प्रातः 7:30 बजे विकासनगर स्टेडियम से प्रारंभ होकर जिला कोर्ट परिसर, नेशनल हाइवे, जयस्तंभ चौक, बाजार पारा होते हुए पुनः विकासनगर स्टेडियम में समाप्त होगी। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी तथा गणमान्य नागरिकों से इस दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।