छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : श्रीराम कालोनी में सीमेंट कांक्र्रिटिंग रोड एवं ममता नगर में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड व नाली निर्माण के लिये महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव 5 अक्टूबर। शहर विकास की कडी में वार्ड नं. 7 राम नगर श्रीराम कालोनी में महापौर निधि अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से सीमेन्ट कांक्रिटिंग रोड एवं वार्ड नं. 18 ममता नगर गली नं. 2 में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 10 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड तथा गली नं. 4 में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 17.84 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण के लिये दोनो वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 7 के पार्षद श्री मधुकर वंजारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड नं. 18 के पार्षद श्री संतोष पिल्ले, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड वासियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि राज्य शासन द्वारा द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज श्रीराम कालोनी एवं ममता नगर में सीमेन्ट रोड तथा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य हो जाने से क्षेत्रवासियों केा आवागमन तथा पानी निकासी में सुविधा होगी, इसी प्रकार विकास कार्य वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता श्री डागेश्वर कर्ष व श्री अनूप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे। मोतीपुर अण्डर ब्रिज के पास एवं गणेश पारा में बनेगा सामुदायिक भवन महापौर ने किया भू राजनांदगांव 5 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा शासन स्वीकृति अनुसार वार्डो में रोड, नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, खेल मैदान, मंच आदि निर्माण कार्य कराये जा रहे है। इसी कडी में वार्ड नं. 3 मोतीपुर क्षेत्र मंे महापौर निधि अंतर्गत 4-4 लाख रूपये की लागत से अण्डर ब्रिज के पास एवं गणेश पारा में सामुदायिक भवन विस्तार किया जाना है। भवन विस्तार के लिये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज वार्डवासियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया।कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, गणेश पवार, तथा पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे, बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शिवम गढपायले, संघ रत्न महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती नैना रंगारी विशेष रूप से उपस्थित थे। वार्ड के हरिशंकर मेश्राम, प्रीतेश कामड़े, स्वर्णराज रामटेके, गौतम बंसोड, सुधा गेडाम, ममता खोब्रागढ़े तथा राजा देवांगन, अरूण साहू, छगन देवांगन,विरेन्द्र साहू, संजू वर्मा, रितेश पाल, प्रदीप देवांगन ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्वागत के बाद अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन विस्तार कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।महापौर हेमा देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि वार्डवासियों की सुविधा के लिये नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराया जाता है, विभिन्न वार्डो में मांग अनुसार मुख्यमंत्री घोषणा, अधोसंरचना मद, राज्य प्रवर्तित योजना के अलावा अन्य मदो से सामुदायिक भवन मंच, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब व चौक चौराहो का सौदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है, इसी कडी में आज मोतीपुर वासियों की मांग पर सामुदायिक भवन विस्तार के लिये भूिम पूजन किया गया। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। भवन बनने से वार्डो में होने वाले विभिन्न आयोजनों में सुविधा होगी। वार्डवासियो की मांग अनुसार इसी प्रकार विकास कार्य कराये जायेगे। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू, सहित वार्डवासी उपस्थित थे। साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 15 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2023 तक प्रातः 11 से 4 बजे तक वार्डो में शिविर,जुलाई व अगस्त माह के पेंशन का होगा भुगतान 7 अक्टूबर को वार्ड नं. 37,38 व 39 में, 9 अक्टूबर को वार्ड नं. 20,21 व 22 में एवं 10 अक्टूबर कोवार्ड नं. 24,25 व 26 मेे शिविर राजनांदगांव 5 अक्टूबर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को माह जुलाई एवं अगस्त का पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 15 सितम्बर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 7 अक्टूबर को महावीर वार्ड नं. 37 के लिये गंजपारा स्कूल मंे, दिग्विजय वार्ड नं. 38 के लिये पार्षद कार्यालय ब्राम्हण पारा में व हीरामोती वार्ड नं. 39 के लिये सार्वजनिक मंच नागेश्वर मंदिर के पास में, 9 अक्टूबर को रविदास वार्ड नं. 20 के लिये पेण्ड्री स्कूल में, मेडिकल कालेज वार्ड नं. 21 के लिये आंगनबाडी केन्द्र पेण्ड्री में व रेवाडीह वार्ड नं. 22 के लिये रेवाडीह स्कूल में एवं 10 अक्टूबर को गुरू गोविन्द सिंह वार्ड नं. 24 के लिये सिंधु धर्मशाला लालबाग में, शीतला माता वार्ड नं. 25 के लिये पुत्री शाला में व सूर्यमुखी वार्ड नं. 26 के लिये पार्षद कार्यालय सत्यनारायण धर्मशाला के बाजू में शिविर का आयोजन किया गया है। शेष वार्डो के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा।निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपस्थित होकर माह जुलाई एवं अगस्त 2023 की पेशन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने शिविर में लगे कर्मियों से कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। राजस्व विभाग की समीक्षा में राजस्व उप निरीक्षकों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकांे कोअक्टूबर अंत तक 30 प्रतिशत वसूली का मिला लक्ष्य राजनांदगांव 5 अक्टूबर। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर आज उप आयुक्त श्री मोबिन अली ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर माह अक्टूबर के अंत तक 30 प्रतिशत वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।उपायुक्त श्री अली ने राजस्व वसूली के संबंध में वार्ड वार वसूली एवं डिमाण्ड की जानकारी लेकर वर्तमान  डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुल बकाया, मकानों की संख्या, नये मकानों की संख्या, खाली भूखण्ड के आधार पर तैयार डिमाण्ड के अनुसार वसूली करे। उन्होंने माह में कम वसूली पर सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों एवं सभी राजस्व उप निरीक्षकों से इस माह अक्टूबर के अंत तक इस वर्ष के निर्धारित लक्ष्य में से 30 प्रतिशत राजस्व वसूली करने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के आवासीय एवं व्यवसायिक प्रापर्टी की जॉच कर वसूली करना सुनिश्चित करे, ताकि सम्पत्तिकर में वृद्धि हो सके। उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों के वसूली की प्रतिदिन जानकारी लेवे एवं स्वयं वार्डो में जाकर वसूली करे।उपायुक्त श्री अली ने दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया,अटल आवास योजना के किराये की वसूली की जानकारी लेकर नियमित वसूली के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि, जिन दुकानों के आबंटन उपरांत अनुबंध नही हुआ है, उसका अनुबंध करायें एवं अनुबंध उपरांत किराया वसूली करना सुनिश्चित करें तथा लंबे समय से बकाया दुकानदारों से सम्पर्क कर किराया वसूली करने कहा। उन्होंने निगम के पुराने एवं जर्जर शापिंग काम्पलेक्श की सूची तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि उसका मरम्मत या निर्माण कर पुनः नीलामि या आबंटन किया जा सके, जिससे निगम की आय में वृद्धि हो सके। बैठक में सभी राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। वर्षो से किराये में निवासरत परिवारों का स्वयं के आवास का सपना हुआ साकार मोर मकान मोर आस के तहत लाटरी के माध्यम से 14 पात्र हितग्राहियों को आवास का आबंटन,पूर्व में 76 हितग्राहियों को मिला स्वयं का आवास शेष पात्र हितग्राहियों को राशि जमा उपरांत मिलेगा आवास राजनांदगांव 5 अक्टूबर। देश के प्रत्येक परिवार के सर पर पक्की छत हो इस सोच को सकार करने के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, क्रियान्वयन की इस कडी में छत्तीसगढ शासन की संवेदनशील पहल मोर मकान मोर आस योजना के तहत आम आदमी के आवास का सपना सकार करने किरायेदारों के रूप में निकाय क्षेत्र के परिवारों को उनका स्वयं का अपना आवास मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन एवं जनमानस को योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को नगर निगम सभागृह में डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल, उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता व योजना के नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 14 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया। पूर्व में 76 पात्र ंिहतग्राहियों को आवास आबंटन कर योजना का लाभ दिया गया है।नोडल अधिकारी श्री रामटेके ने बताया कि उक्त योजना के तहत 697 आवेदन प्राप्त हुये थे, प्राप्त आवेदन में से पात्र 401 आवेदकों की सूची जारी की गयी थी। जिनमें राशि जमा उपरांत पूर्व में 76 पात्र हितग्राहियांे को आवास आबंटित किया गया था, और आज 14 हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया जा रहा है। इसके अलावा उपरोक्त पात्र सूची में से आवेदकों द्वारा परियोजना अनुरूप राशि जमा किये जाने उपरांत 10 या 10 से अधिक हितग्राही पाये जाने पर लाटरी की प्रक्रिया कर निरंतर आवास आबंटन किया जायेगा।श्री रामटेके ने बताया कि रेवाडीह में निर्मित 340 पूर्ण आवास में 5, मोहारा में निर्मित 340 पूर्ण आवास में 4 इस प्रकार कुुल 9 हितग्राही के स्वयं के आवास का सपना सकार हुआ। इसी प्रकार व्यवस्थापन के तहत मोती तालाब के उपर निवासरत 4 परिवारों को रेवाडीह मे निर्मित 340 यूनिट में एवं डबरी पारा झुग्गी बस्ती क्षेत्र की वृद्ध महिला को लखोली में निर्मित 304 यूनिट आवासों मंे विधिवत आवास प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 1 माह के कार्य दिवस में आवास आबंटन पत्र दिया जायेगा। साथ ही पात्र हितग्राही जो इस लाटरी में शामिल नहीं हो पाये उन्हें राशि जमा उपरांत पुनः लाटरी कर आवास का आबंटन किया जायेगा तथा जो आवेदक बैक से ऋण लेना चाहते है उन्हें ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।उपायुक्त श्री मोबिन अली ने आवास प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को बधाई देते हुये कहा कि आज वर्षो से आप लोग किराये के मकान में निवास कर रहे थे, लेकिन आज शासन की योजना के तहत अब आप किराये के मकान से मुक्त होकर अपने स्वयं के आवास का सपना सकार करेंगे। शेष पात्र हितग्राहियो को भी राशि जमा उपरांत आवास का लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर योजना के सी.एल.टी.सी श्री अंकुर मिश्रा व श्री ललित मानकर तथा राजेन्द्र रामटेके सहित हितग्राही उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button