छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : नगर निगम में द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों की वरिष्ठता सूची का प्रथम प्रकाशन – दावा आपत्ति के लिये 7 दिवस का समय

राजनांदगांव 1 दिसम्बर। नगर निगम राजनांदगांव में कार्यरत नियमित द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति के लिये वरिष्ठता सूची का प्रथम प्रकाशन किया जा रहा है। सूची प्रकाशन उपरांत कर्मचारियों के दावा आपत्ति हेतु 7 दिवस का समय सीमा निर्धारित की गयी है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन के आदेश दिनांक 12 सितम्बर 2016 एवं समय समय पर विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु शासन द्वारा की गयी स्वीकृति अनुसार नगर पालिक निगम राजनांदगांव के लिये पद संरचना में आयुक्त के प्राधिकारिता के अधीन आने वाले तृतीय श्रेणी एवं चतुर्व श्रेणी में निहित पदों का तथा मेयर इन कौंसिल के प्राधिकारिता के अधीन आने वाले द्वितीय श्रेणी में निहित पदों का दिनांक 1 नवम्बर 2023 की स्थिति में दर्शाने वाली वरिष्ठता (पदक्रम) सूची का प्रथम प्रकाशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 13 पदों की वरिष्ठता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जा चुका है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि द्वितीय श्रेणी के पदों में कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, समाज कल्याण अधिकारी, प्रोग्रामर, व्याख्याता, स्टेनोग्राफर-2 व सहायक लेखा अधिकारी के अलावा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में उप अभियंता, उच्च श्रेणी शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ड्राफ्समेन, फिल्टरमेन, माली, फायरमेन, इलेक्ट्रिशियन, पंप कुली, वाहन चालक, मैकेनिक कम फीटर, पंप अटेण्डेंट, समयपाल, सहायक राजस्व निरीक्षक,सफाई दरोगा, सहायक शिक्षक, स्टेनोग्राफर-3, लेखापाल के पदो में पदोन्नति किया जाना है। पदोन्नति के लिये वरिष्ठता सूची का प्रथम प्रकाशन किया जा रहा है, जिसकी दावा आपत्ति के लिये 7 दिन का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में कार्यरत कर्मचारी दावा आपित्त प्रस्तुत कर सकते है। समय अवधि के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेगे एवं उपरोक्त पदांे में पात्र कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु आगे की प्रक्रिया की जावेंगी।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button