छत्तीसगढ़

CG : राम मंदिर में बंदर ने भजन का लिया आनंद, भक्तों ने हाथ मिलाया और केला खिलाया

 अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में लोग उत्साहित है. अयोध्या के साथ साथ सभी प्रदेश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कहीं दीये बनाए जा रहे हैं तो कहीं विशेष अनुष्ठान को लेकर भक्त तैयारियों में जुटे हैं. प्रभु राम की बात हो तो उनके प्रिय भक्त कैसे पीछे रह सकते हैं. रायपुर राम मंदिर में भगवान की आराधना चल रही थी. प्रभु के भजनों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो रहा था इसी दौरान रामभक्त हनुमान वहां पहुंच गया और भगवान के भजन सुनकर जोर जोर से उछलकूद करने लगा.राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राम मंदिर में एक बंदर उछल कूद करता नजर आ रहा है. यह बंदर राम मंदिर में भजन मंडली के साथ बैठ भजन का आनंद ले रहा. इस बीच कभी वह उछलकर भक्तों की पीठ पर जाता, तो कभी माइक हाथ में पकड़ लेता. उसकी उछल कूद को देख भक्त भी काफी प्रफुल्लित हो रहे हैं. कोई बंदर से हाथ मिलाता है तो कोई उसे केला दे रहा है. अक्सर बंदर के अपने आसपास देख लोग डर कर भागते रहते हैं लेकिन राम मंदिर में पहुंचे बंदर को देख भक्त खुशी खुशी उसके पास जाने लगे.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button