कोरिया जिलाछत्तीसगढ़

कोरिया  : विधानसभा आम निर्वाचन 2023

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रेषित पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के सम्बंध में जिले के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक ली। तीन पाली में आयोजित बैठक में कलेक्टर लंगेह ने जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के कुल 305 मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भौतिक सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने  बैठक में कहा कि भौतिक सत्यापन में गम्भीरता बरतें, प्रारूप में दिए सभी बिंदुओं का अवलोकन कर वास्तविक स्थिति के अनुरूप प्रारूप  26 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय या तहसील कार्यालय में भरकर जमा करें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क करें।
कलेक्टर लंगेह ने नियुक्त अधिकारियों को भौतिक सत्यापन प्रारूप प्राप्त होने के पश्चात स्वयं जाकर वास्तविक स्थिति का सत्यापन किए जाने निर्देशित किया।
भौतिक सत्यापन में मुख्य रूप से मतदान केन्द्रों के फोटोग्राफ, ए.एम.एफ, ई.एम.एफ., सहायक मतदान केन्द्रों के निर्माण की संभावना, मतदान दलों की रवानगी संबंधी पी-2, पी-3 के रुट आंकलन करने तथा क्रिटिकल, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों के पहचान किया जाना है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी लंगेह ने उपस्थित सभी बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को गम्भीरतापूर्वक पढ़कर पालन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सूची तैयार करने, सूची में नाम जुड़वाने तथा कटवाने, दिव्यांगजनों तथा तृतीय लिंग के चिन्हांकन किए जाने में गम्भीरता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटिरहित हो, इसका ध्यान रखें। 
बैठक में मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, कंट्रोल टेबल मैनेजमेन्ट सिस्टम में मतदान केन्द्रों तथा न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के फोटोग्राफ्स अपलोड करना, मतदान केन्द्रों के न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन, मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं सुनिधित करने, भवन/ नाम / स्थल परिवर्तन आवश्यक होने पर संबंध में, पी-3 एवं पी-2 मतदान केन्द्रों का अभिनिर्धारण, निर्वाचन के दौरान आवश्यक होने पर सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना, क्रिटिकल, संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का अभिनिर्धारण, निर्वाचन के दौरान आवश्यक होने पर मतदान केन्द्रों के शिफ्टिंग का आंकलन एवं पहचान के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, एसडीएम बैकुण्ठपुर अंकिता सोम, एसडीएम सोनहत अमित सिन्हा तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button