छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

छुरिया: वार्ड में निर्माण कार्य नहीं होने से नाखुश, कांग्रेस पार्षद ने सीएमओ से जतायी नाराजगी

0 इस्तीफे की पेशकश
0 मामला नगर पंचायत छुरिया का

छुरिया- नगर पंचायत छुरिया में कांग्रेस पार्षदों में निर्माण कार्य की अनदेखी को लेकर आपसी खटास देखने को मिल रहा है । हाल में ही नगर की सत्ता में काबिज पीआईसी मेंबर एवं कांग्रेस महिला पार्षद ने अपने वार्ड में स्वीकृत निर्माण कार्य में लेटलतीफी के चलते नगर पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पीसीसी मेंबर सहित नगर पंचायत सीमएओ के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफे की भी पेशकश कर दी थी । जहां आपसी सहमति एवं शीघ्र ही उनके वार्ड में कार्य प्रारंभ होने का आश्वासन मिलने पर वे शांत हुई।

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत छुरिया का नाता हमेशा विवादों से घिरा रहा है चाहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो या पार्षदों में आपसी तालमेल का । हाल में ही वार्ड नं. 2 की कांग्रेस पार्षद एवं पीसीसी मेंबर लक्ष्मी यादव जिनके वार्ड में कलामंच का जीर्णाेधार एवं नाली निर्माण कार्य होना था जहां टाईल्स, रंग रोगन, मरम्मत सहित नगर पंचायत से अधोसंरचना मद से लगभग एक लाख रूपये का निविदा जारी कर टेण्डर राजनांदगांव के एक ठेकेदार को मिला हुआ था । लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से आज लगभग चार माह गुजर जाने के बाद भी स्वीकृत निर्माण कार्य को ठेकेदार ने प्रारंभ नहीं किया है । जिससे नाराज होकर कांग्रेस पार्षद लक्ष्मी यादव ने कांग्रेस के नगर पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष सुनील लारोकर एवं पीआईसी मेंबर डाॅ.राधेश्याम ठाकुर, सलमान खान, साजदा दबीज खान, मनोज यादव एवं नगर पंचायत सीमओ सचिन गुप्ता के समक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के चेंबर में अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी । एकाएक कांग्रेस पार्षद के तेवर देख वहां उपस्थित सभी लोग नाराज कांग्रेस पार्षद को मनाने का भरपूर प्रयास किया । काफी देर बाद शीघ्र अपूर्ण निर्माण कार्य प्रारंभ होने की सहमति बनने पर किसी तरह कांग्रेस पार्षद शांत हुई तब जाकर अन्य कांग्रेसियों ने राहत की सांस ली ।

वर्शन
अधूरे अपूर्ण कार्य के संबंध में वार्ड पार्षद से चर्चा हुई है ।
सचिन गुप्ता
सीएमओ- न.पं.छुरिया

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button