छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला

बेजाकब्जा कर रोड ऊपर नाला पर बना दिया दुकान शासन सोती रही – श्रीमती सुनीता दुबे

संवाददाता कृष्णा टण्डन
जिला जांजगीर चाम्पा

जांजगीर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिरगहनी चौक गायत्री मन्दिर के बगल से निकलने वाली नाला खसरा नम्बर 131 को मोहन मित्तल परिवार द्वारा पाटकर कब्जा करते हुवे कई दुकानी के निर्माण कर लिए और जिला प्रशासन सोती रही और इसी दुकान के रखवाली के लिए लगाए करंट से चिपक गरीब मजदूर मर गया पर रसूखदार को कुछ नही हुवा नाला के पट जाने से बरसात में गायत्री मन्दिर के नीचे से बिरगहनी चौक पुल तक कि डामर सड़क उखड़ कर बड़े बड़े गड्डो में तब्दील हो जाती है


श्रीमती दुबे ने बताया कि इनके द्वारा नाला के साथ नाला से लगे खसरा नम्बर 125 रकबा 0.2310 एवं खसरा नम्बर 124 रकबा 2.0430, खसरा नम्बर 128 रकबा 0.4660 खसरा नम्बर 171/2 रकबा 2.812, खसरा नम्बर 129 रकबा 7.2540 को नदी किनारे तक हैं जिसको कब्जाकर इंडियन पोल्ट्री फार्म को किराया में दिया गया हैं इन खसरों में दर्जनों टिन टप्पर की दुकान एवं मकान बनाकर किराया में दे आज पूंजीपति और दानवीर कर्ण बन रहे हैं क्या विगत 15 सालो तक बीजेपी की सरकार और जिला प्रशासन सोती रही जो आज सरकार बदलने के बाद भी जिला प्रशासन के उदासीन रवय्या नही बदला हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं नाला से इनके दुकानों को तोड़कर मृत मजदूर के मामले में अपराध दर्ज की जाए एवं इन सभी खसरों से इनके बेजाकब्जा हटाई जाए अभी तक वसूले अवेध किराया की वसूली कलेक्टर महोदय इनसे करे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button