छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगाँव : मोदी सरकार ने सेना का आधुनिकीकरण कर भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाया — संतोष पांडे

प्रेस विज्ञप्ति

मोदी सरकार ने सेना का आधुनिकीकरण कर भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाया — संतोष पांडे

0 भारत दुनिया की पाँचवीं अर्थव्यवस्था का देश बना 0

राजनांदगाँव। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष पांडे ने आज खैरागढ़ व कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक दौरा करते हुए कहा कि वर्तमान आम चुनाव देश के लिए अत्यंत महत्व के हैं, भारत के उज्जवल भविष्य को गढ़ने वाले भी हैं, व नई पीढ़ी को दिशा भी दिखाने वाले रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजादी के बाद देश की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाना था वह नहीं हो पाया। अंग्रेजों के आक्रमण के पहले हम विश्व के सबसे समृद्ध देश हुआ करते थे, किन्तु 200 वर्षों के अंग्रेजी शासनकाल ने हमारे देश के ताने-बाने को ध्वस्त, कर दिया अंग्रेजों ने कूटरचना करके भारतीय संस्कृति में पश्चिमी सभ्यता थोपने की चाल चली और देश का यह दुर्भाग्य रहा की आजादी के बाद कांग्रेस का नेतृत्व जिन हाथों में आया वे अंग्रेजीयत संस्कारों से ओतप्रोत रहें, उन्हे देश की मौलिक आवश्यकताओं  व सांस्कृतिक विरासत का ज्ञान नहीं था, फलस्वरूप इनके लंबे शासनकाल में देश पटरी से नीचे उतर गया।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री पांडे ने आगे कहा कि इनके शासनकाल में प्रशासन में जड़ता आ गई थी, भ्रष्टाचार खूब फल-फूल रहा था गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होते चले गए। विकास परियोजनाओं की जड़ में भ्रष्टाचार का नस्तर लग गया तथा वह दशकों तक अधूरी की अधूरी रह जाती  रही। आम लोगों के चलने के लिए ना तो अच्छी सड़के बन पा रही थी, और ना ही सेना को आधुनिक हथियार मिल पा रहे थे, ना ही बुलेट प्रूफ जैकेट और तो और उन्हे अच्छे किस्म के जूते तक उपलब्ध नहीं थे। देश की हालत बद् से बदतर जैसी हो   गई थी कही बांगलादेश की घुसपैठ तो कही पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के हमले हो रहे थे, भारत की दशा एक दयनीय देश के समान हो गई थी।

श्री पांडे ने आगे कहा कि फिर देश में राम मंदिर का आंदोलन आया, राष्ट्रीय विचारों की स्थापना हुई, फिर पहले अटल जी उसके बाद मोदी जी की सरकार बनी, तब कही जाकर देश की माली हालत में सुधार आना प्रारंभ हुआ। मोदी जी ने जहां देश को आंतरिक व बाह्य खतरों से मुक्त कराया वही विकास का नया इतिहास रचा। सेना का आधुनिकीकरण किया गया एवं भारतीय सीमाओं को अभेद्य बनाया गया। आर्थिक दृष्टि से भारत को मजबूत स्थिति में ले जाते हुए दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया विश्व के किसी भी कोने में यदि कोई भारतीय संकट में फसा तो उसे सुरक्षित भारत की धरती पर लाने का अभिनव प्रयत्न हुआ। पूरी दुनिया में भारत यह संदेश देने में सफल रहा की हम कमजोर नहीं हैं, एक शक्तिशाली देश के रूप में खड़े हैं और यह पहचान सुनश्चित की। आजादी के बाद पहली बार 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये, देश की आबादी के 80 करोड़ लोगों को अनवरत रूप से मुफ़्त राशन देकर रोटी की समस्या का निराकरण हुआ। करोड़ों लोगों को पक्के मकान दिये गए, करोड़ों किसानों को किसान सम्माननिधि से नवाजा गया, करोड़ों महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देकर राहत पहुचाई गई, लाखों-लाख लोगों को रोजगार के नये अवसर प्रदान किया गया इस तरह देश तेजी से प्रगति पथ की ओर आगे बढ़ने लगा किन्तु अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए यह जरूरी हैं की 2024 में फिर एक बार मोदी जी कि सरकार बने व अबकी बार- 400 पार का नारा सार्थक हो। यह तभी संभव हैं जब हम अपने घरों से निकलकर देश के नवनिर्माण की मुहिम में शामिल होने के लिए कमल फूल छाप पर बटन दबाए। श्री पांडे आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम पैलीमेटा, मोहगाँव, चोभर, आमगाँव, भांजीडोगरी पहुचकर चुनावी सभाओं के संबोधित किया फिर वे कबीरधाम जिले के रेंगाखार मण्डल के ग्राम खारा, उसर्वाही, खम्हरिया, तितरी, बरबसपुर, समनापुर, झलमला, शीतलपानी, सिवनी, चिल्फ़ी पहुंचे अनेक स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ श्री पांडे का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से कोमल जंगल, विक्रांत सिंह, घम्मन साहू, खम्मन ताम्रकार, टीके चंदेल, निजाम मंडावी, परासर ठाकरे, अनुज साहू, ललित सोनी, संतान साहू, संतोष ठाकुर, शत्रुहन  साहू, मुंजन यादव, महेंद्र यादव, मनोज अग्रवाल, विष्णु ठाकरे, ओमलाल साहू सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button