राजनांदगांव: रेल्वे स्टेशन के पास मिली युवक की जली हुई लाश, मेडिकल का व्यवसाय करता था युवक
राजनांदगांव . शहर के व्यापारी युवक की जली हुई लाश राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के समीप मिली है . मिली जानकारी के अनुसार युवक मेडिकल का व्यवसाय करता था पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अवि खंडेलवाल बताया जा रहा है,
update
देर रात रेल्वे स्टेशन के पास एक युवक की जली हुई लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुँची ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अवी खण्डेलवाल रामाधीन मार्ग निवासी बताया जा रहा है । युवक का मेडिकल व्यवसाय था। इस घटना की जानकारी शहर में जैसे ही फैली सभी लोग स्टेशन पहुँच गये। स्टेशन के पास भीड़ लग गई । आत्म हत्या क्यों किया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक लाश को पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कालेज अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही थी।