Uncategorized

राजनांदगांव में बढा कोरोना का कहर, मची हडकंप, आज मिले 137 मरीज, नगर निगम के 10 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

118 मरीज डिस्चार्ज

राजनांदगांव । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 21 अक्‍टूबर दिन बुधवार को कुल 137 मरीज मिले है। नगर निगम से मरीज 49 एवं विकासखण्डों में कुल 88 मरीज मिले है वही आज कुल 118  मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।

नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -49 – लालबाग -1 , बसंतपुर -2 , चिखली -2 , मोतीपुर -2 , कैलाश नगर -4 , शांतिनगर -1 , आजाद चौक -2 , टाकापारा -1 , नंदई -1 , शंकरपुर -1 , रेवाडीह -1 , लखोली –9 , जीएमसीएच -2 , रामनगर -1 , कौरिनभाठा -1 , तुलसीपुर –2 , आर.के. नगर -1 , कन्हारपुरी -4 , न्यू सिविल लाईन -1 , लक्ष्मी नगर -1 , बजरंगपुर नवागांव -1 , लेबर कॉलोनी -1 , संजय नगर -1 , बाल गोविंद चौक -1 , मोहड़ -1 , लालबाग थाना -1 , जय स्तंभ चौक -1 , पारीनाला -1 , सिद्धी विनायक मेडिकल स्टोर्स -1 से है.

विकासखंडों में पाॅजिटीवकी संख्या – 88

कंटेनमेंट वार्ड में बंद रहेंगी व्यवसायिक दुकाने

घर पहुंच सेवा से होगी सामानों की सप्लाई

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या फिर एक बार बढ़ती नजर आ रही है। लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के 10 क्षेत्रो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने की बात भी कही जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में फिर एक बार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। जिसको देखते हुए नगर निगम के 10 क्षेत्र बसन्तपुर, कौरीनभाठा, नंदई चौक, गौरी नगर, चिखली, भरका पारा, विवेकानंद नगर, तुलसीपुर, कैलाश नगर तथा बजरंगपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में लगभग 127 मरीज पाए गए हैं। जिसके चलते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में आने वाली सभी व्यवसायिक दुकाने बंद रहेगी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं कि घर पहुंच सेवा ही की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के 10 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । यहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button