छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव समाचार

मंत्री श्री टेकाम 22 को विकासखंड छुरिया प्रवास पर


राजनांदगांव । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता विभाग मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज 22 जनवरी 2021 को राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुरिया प्रवास पर रहेंगे। डॉ. टेकाम आज प्रात: 11.30 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे विकासखंड छुरिया पहुंचेगे। मंत्री  डॉ. टेकाम संकुल केन्द्र तेलीनबांधा में जोन स्तरीय स्मार्ट शाला के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक ली
-जिले की नलजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर
शासन को प्रेषित सूची का किया गया अनुमोदन


राजनांदगांव । कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में गत दिनों जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिले की नलजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर शासन को प्रेषित सूची का अनुमोदन किया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक जिले के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलु कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में निर्धारित गुणवत्ता का पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार की गई जिले की 3605.58 करोड़ रूपए की कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की गई।  योजना में जिले के कुल 1601 ग्राम को शामिल किया गया हंै। ग्रामों में प्रत्येक परिवार को नल कनेक्शन के माध्यम से निर्धारित मात्रा (55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन), मानक गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल प्राप्त होना सुनिश्चित करते हुए ग्राम की कार्य-योजना तैयार की गई है।
जिले की कार्य योजना में पूर्व से नलजल योजना है। उन योजनाओं में आवश्यक पाईप विस्तार अथवा आवश्यक सुधार कर घरेलु कनेक्शन शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु रेट्रोफिटिंग कार्य के अंतर्गत जिले के 440 ग्रामों को प्रस्तावित किया गया है। विकासखंड छुईखदान के 46, डोंगरगढ़ के 74, छुरिया के 78, राजनांदगांव के 58, डोंगरगांव के 51, खैरागढ़ के 39, चौकी के 27, मोहला के 47, मानपुर के 20 ग्राम सम्मिलित है। प्रस्तावित घरेलु नल कनेक्शन 75463 एवं लागत 362.25 करोड़ रूपए है। एकल ग्राम के अंतर्गत जिनमें ग्राम के अंदर पर्याप्त भू-गर्भिय जल स्त्रोत उपलब्ध है। उन ग्रामों की योजना अंतर्गत विकासखंड छुईखदान में 145, डोंगरगढ़ में 54, छुरिया में 121, डोंगरगांव में 38, खैरागढ़ में 113, चौकी में 20, मोहला में 124, मानपुर में 79 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। प्रस्तावित घरेलु नल कनेक्शन 64971 एवं लागत 540.18 करोड़ रूपए है। जिनमें ग्राम में पर्याप्त भू-गर्भिय जल स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। वहां पर 452 ग्रामों को समूह जल प्रदाय योजना हेतु चिन्हांकित किया गया है। जिले में कुल 10 समूह जल प्रदाय योजनाएं प्रस्तावित है। जिले के 8 ग्राम ऐसे चिन्हांकित किए गए है। जिनमें ग्राम के अंदर आवश्यक जल आवक क्षमता का स्त्रोत उपलब्ध नहीं है। इन ग्रामों में बाहर के स्त्रोत पर आधारित योजना प्रस्तावित की गई है। जिसकी लागत 2043.61 करोड़ रूपए प्रस्तावित है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एसएन पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने
शिशु को ले जाकर आयरन, फोलिक एसिड सिरप
एवं विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाएं – कलेक्टर
– शिशु संरक्षण माह के लिए टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
– 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक शिशु संरक्षण माह


राजनांदगांव । कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह के संबंध में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक शिशु संरक्षण माह के क्रियान्वयन के संबंध में  की जाने वाली तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मददेनजर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्य करना है। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्रों में ले जाकर आयरन एवं फोलिक एसिड की सिरप और विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाए। अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र एवं मितानिन से सतत संपर्क में रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि यह अभियान कुल 10 सत्रों में चलाया जाना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के लिए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा की अतिरिक्त खुराक तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड की सिरप दी जाएगी। अभियान में नियमित टीकाकरण के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के 1 लाख 24 हजार 964 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी तथा 6 माह 5 वर्ष तक कुल 1 लाख 13 हजार 934 बच्चों को आयरन एवं फोलिक एसिड की प्रदान की जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे द्वारा जिले में कार्यक्रम के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ज्ञातव्य है कि विटामिन ए की दवा से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और उनका मानसिक विकास होता है तथा नाईट ब्लाईडनेस रोग से रोकथाम होती है। आयरन सिरप बच्चों में होने वाली खून की कमी को दूर करता है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजीत वंसत, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री बीएल कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचआर सोम, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षकीय पद
के लिए पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित
– दावा आपत्ति 28 जनवरी तक


राजनांदगांव । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला राजनांदगांव में शिक्षकीय पद के लिए प्रतिनियुक्ति पर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। व्याख्याता एवं शिक्षक (पीजीटी/टीजीटी) के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ऑनलाईन प्राप्त मेरिट सूची से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 28 जनवरी 2021 शाम 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते है। सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में किया जा सकता है।

केज कल्चर के लिए 5 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित


राजनांदगांव। मछली पालन विभाग द्वारा जिले में मध्यम विभागीय सिंचाई जलाशयों में केज कल्चर (पिंजड़ा में मछली पालन) के लिए 5 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते है। नियम एवं शर्तें तथा अन्य जानकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

26 एवं 30 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित


राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 26 एवं 30 जनवरी को जिले के सभी देशी मदिरा दुकानें (सीएस2घ), विदेशी मदिरा दुकानें (एफएल1घ), देशी-विदेशी मदिरा दुकान सीएस2 (घघ कम्पोजिट), एफएल3 होटल बार, एफएल 4 (क) व्यवसायिक क्लब एवं जिले के भंडारण-भाण्डागार को पूर्णत: बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस 30 जनवरी को


राजनांदगांव। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2021 को नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ दिवस का आयोजन किया जाएगा। नशामुक्ति के पक्ष में जनसामान्य से संकल्प एवं शपथ पत्र में हस्ताक्षर व्यसन मुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाएगा।  इसके साथ ही नशामुक्ति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2020 निरस्त
राजनांदगांव। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की स्थिति के कारण तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2020 को निरस्त कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक ने बताया कि संभागीय अनुज्ञापन समिति राजनांदगांव को 2 आवेदन प्राप्त होने पर तार मिस्त्री परीक्षा 2020 को निरस्त कर दिया गया है। तारमिस्त्री परीक्षा 2020 क लिए प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा में शामिल करने का अनुमोदन किया गया हंै।

advertisement
advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button