छत्तीसगढ़राज्‍यरायपुर जिला

छत्तीसगढ़ महिला आयोग के कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया

रायपुर. कोरोना संकट काल के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा किए गए कार्याें को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग को उसके उल्लेखनीय कार्य के लिए अलंकरण एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को यहां अपने निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट के लिए आई छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान राज्य के 27 जिलों में कुल 47 जनसुनवाई कीं और लगभग 1,100 महिलाओं से संबंधित मामलों को सज्ञान में लेकर उन्हें न्याय एवं राहत देने की उल्लेखनीय पहल की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय और राहत पहुंचाने के मामले में राज्य महिला आयोग द्वारा किए गए कार्याें की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया है।

गौरतलब है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर और केस के अनुसार न सिर्फ महिलाओं से खुद मिलीं, बल्कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन को भी सचेत किया और अफसर हरकत में आए। साथ ही प्रशासन स्तर पर सुलझाए जा सकने वाले कई प्रकरणों का तत्काल निदान भी कराया। इस अवसर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button