छत्तीसगढ़रायपुर जिला

कला प्रदर्शनी में हनुमान जी के विविध स्वरूपों का प्रदर्शन

रायपुर। महाकौशल कला परिषद द्वारा 60वीं अखिल भारतीय रेखांकन, चित्रकला, ग्राफिक, फोटोग्राफी, मुखौटा, कम्प्यूटर ग्राफिक, कोलाज कला प्रदर्शनी-2021 ऑनलाइन आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश मिश्रा ने किया। इस प्रदर्शनी में कई राज्यों के कलाकारों ने हनुमान के विविध रूपों को कैनवास पर अपनी अनुभूति से साकार किया है।

कलाकारों ने अपनी रचनाओं में हनुमान जी के सौम्य रूप एवं रौद्र रूप का प्रदर्शन किया है। 208 कलाकारों की एक विषय पर आधारित 228 रचनाएं जिसमें व्यंगचित्र, क्राफ्ट, ड्राइंग जल, आयल, पेस्टर, मुखौटा, वुडकट, लिनो प्रिंट, फोटोग्राफ, चारकोल से निर्मित रेखांकन रचनाएं, कम्प्यूटर ग्राफिक के माध्यम से निर्मित कलात्मक रचनाएं प्राप्त हुई थी, जिसमें निर्णायक समिति में 58 रचनाएं प्रदर्शित करने की अनुमति दी है।

इस प्रदर्शनी में बालाघाट से जीएल चौरागढ़, मुंबई से मनीष महानंद, अहमदाबाद से अजय तिवारी, विशाखापट्टनम से पी उषा, कर्नाटक से पांडुरंगा राव, कालीकट से हितेन भाई शाह की आकर्षक रचनाएं प्रदर्शित की जा रही हैं। यह प्रदर्शनी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन महाकौशल कला परिषद एवं स्वर्गीय कल्याण प्रसाद शर्मा स्मृति महाकौशल ललित कला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी में राक्षसों से हनुमान जी का युद्ध, हनुमान जी का बाल स्वरूप, राम लक्ष्मण हनुमान संवाद, हनुमान जी का अशोक वाटिका में सीता से संवाद, रावण की लंका का दहन, विषय इस प्रदर्शनी में समाहित किए गए हैं। यह प्रदर्शनी महाकौशल कला परिषद रायपुर की फेसबुक आईडी पर देखी जा सकती है। यह कला प्रदर्शनी 27 अप्रैल 2021 को सुबह नौ बजे से महाकौशल कला परिषद रायपुर की फेसबुक आईडी पर देखी जा सकती है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SQLSTATE[08004] [1040] Too many connections