छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

महापौर ने की विद्युत मण्डल के अधिकारियों से चर्चा बार बार लाईट बंद होने की शिकायत का निराकरण करने के दिये निर्देश

राजनांदगांव 19 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में विद्युत मण्डल के अधिकारियों की बैठक लेकर बार बार लाईट बंद होने की शिकायत एवं अन्य समस्या के संबंध में चर्चा की। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू,राजेश गुप्ता चम्पू, राजा तिवारी, विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता श्री गोस्वामी, पूर्व जोन के सहायक अभियंता श्री जी.एन. देवांगन, पश्चिम जोन के सहायक अभियंता श्री एम.के. शुक्ला नगर निगम के विद्युत प्रभारी अधिकारी श्री अतुल चोपडा, उप अभियंता श्री हरिशंकर वर्मा उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आजकल दिन और रात मिलाकर तीन से चार बार बिजली बंद होती है। कोरोनाकाल के समय में होम आईसोलेट मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है। साथ ही शहर की जनता  मंे भी बार बार लाईट बंद होने से आक्रोश हो रहा है तथा लो वोल्टेज की समस्या भी कई क्षेत्रों में बनी रहती है, इसका अतिशीघ्र निराकरण करे। इसके अलावा रेल्वे क्रासिंग के उस पार के क्षेत्र में ओव्हर लोड होने के कारण बार बार लाईट बंद होना तथा लो ओल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसके लिये सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया  को जल्द प्रारंभ किया जाये।
कार्यपालन अभियंता श्री गोस्वामी ने कहा कि आंधी-तुफान के कारण पेड गिरने से लाईट बंद होने की समस्या होती है। प्रति वर्ष मानसुन के पूर्व शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाता है। चुकि इस बार वर्षा समय के पूर्व ही प्रारंभ हो गयी है, जिसके कारण समस्या आ रही है। शहर में क्षेत्रानुसार प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक मेन्टेनेन्स कार्य किया जायेगा, जिससे विद्युत अवरोध कम होगा। उन्होेंने बताया कि सेवानृवित्त होने तथा वर्तमान में कोरोना के कारण कर्मचारियों की मृत्यु होने एवं होम कोरेनटाईन होने के कारण भी कर्मचारियों की समस्या रहती है, पर इसका निराकरण किया जा रहा है। ग्रीष्मकाल में ओव्हर लोड होने के कारण भी लाईट बंद होती है, जिसे मेन्टेनेंस के पश्चात ठीक किया जा सकेगा।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि मेन्टेनेंस के पूर्व प्रतिदिन लाईट बंद होने की सूचना प्रेस के माध्यम से अवगत कराये, ताकि लोगों को जानकारी हो सके। इसके अलावा विभागीय कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाने एवं समय पर कार्य नहीे होने संबंधी शिकायतों का भी निराकरण करे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजानंतर्गत पेन्ड्र में एएचपी के तहत निर्मित आवासों में विद्युत कनेक्शन देने के संबंध में भी चर्चा की गयी। साथ ही एसटीपी के पास लगे ट्रांसफार्मार को रिचार्ज करने एवं वहॉ मेन्टेनेस कार्य प्रारंभ करने भी निर्देशित किया गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री विद्युतिकरण के संबंध में वार्ड पार्षदों से प्रस्ताव मंगवाकर भेजा गया है। इस संबंध मेें प्रगति की जानकारी ली गयी, उन्होंने कहा कि उक्त योजनांतर्गत वार्डो में विद्युत पोल लगाया जाता है, जिसकी जानकारी पार्षदों को नहीं दी जाती, इस संबंध में भी शिकायत प्राप्त होती है। इसके लिये संबंधित जोन के अधिकारी पार्षदों का नम्बर रखे एवं उनसे सम्पर्क कर कार्य करें। इसके अलावा पार्षदों के मोबाईल नम्बर लेकर गु्रप बनाये, जिसमें लाईट बंद होने या अन्य कार्य करने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराये। बैठक में पार्षद महेश साहू, उत्तर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री आशीफ अली, दक्षिण ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत जैन, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button