छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

अभविप ने कुलपति के नाम प्राचार्य को परीक्षा शुल्क वापसी के लिए दिए ज्ञापन

मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी?

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनांदगांव इकाई द्वरा राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज,कमला कॉलेज, साइंस कॉलेज के प्राचार्य को हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम का ज्ञापन दिया गया अभाविप ने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा कुछ समय पूर्व शैक्षणिक सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भराया गया था जिसमे परीक्षा शुल्क के रूप में नियमित एवं प्राइवेट के विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में शुल्क लिया गया था साथ ही वे विद्यार्थि जो परीक्षा फॉर्म के लिए निर्धारित तिथि से विलंबित थे उनसे ?100 अतिरिक्त विलंब शुल्क भी विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया है ज्ञात हो कि लगातार दो वर्ष तक कोविड-19 संक्रमण के कारण परीक्षाएं प्रत्यक्ष रूप से नहीं हो पा रही है साथ ही एक लम्बे कालखंड तक इस वर्ष की कोविड 19 की दूसरी लहर से तो विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले समस्त जिले प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे हैं तथा विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाली अधिकांश महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित है जहां अधयनरत्न अधिकतर विद्यार्थी किसान गरीब परिवार से संबंधित है जिनका लॉकडाउन के समय आर्थिक स्थिति भी सामान्य नहीं रही है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री श्री चिन्टू सोनकर ने बताया कि कोविड-19 के कारण परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से ही संचारित हुई है ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा जो परीक्षा शुल्क लिया गया है वह न्यायोचिय नहीं है क्योंकि परीक्षा संचालन के संदर्भ में विद्यार्थी परीक्षा शुल्क अदा करने के बाद भी स्वयं से भुगतान करके अपना परीक्षा दिल रहे हैं जैसे की प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्वयं से क्रय करके उन्हें परीक्षा दिलाना पड़ा है यदि एक विद्यार्थी प्रश्न पत्र के लिए 5 रुपये व्यय करता है एवं उत्तर पुस्तिका के लिए 20 रुपये व्यय करता है तो ऐसे में अपने कुल विषय के परीक्षा को पूर्ण करने के लिए उन विद्यार्थियों को 300 से 400 रुपये का अतिरिक्त भर वाहन करना पड़ा है ऐसे में उन विद्यार्थियों पर जो अतिरिक्त भार 300 से 400 रुपये का जो अतिरिक्त भार पड़ा है उसका जवाबदारी कौन होगा क्योंकि उन्होंने तो अपना पूरा परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय एवं कालेज प्रशासन को अदा कर दिया था ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कालेज प्रशासन का जवाबदारी बनता है कि उन विद्यार्थियों का जो अतिरिक्त भार परीक्षा पूर्ण करने हेतु पड़ा है उन सभी विद्यार्थियों को उनकी पैसा यथोचित रूप से वापिस कर दिया जाना चाहिए


उक्त समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए अभाविप मांग करती है कि परीक्षा शुल्क का यथोचित भाग समस्त विद्यार्थियों को वापस किया जाए मांग पूरी ना होने की स्थिति में अभाविप आने वाले समय में विशाल आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसका जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौपते समय प्रदेश सहमंत्री चिन्टू सोनकर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नम्रता वर्मा, नगर सह मंत्री आशीष सोरी,चंदन श्रीवास्तव, शशि साहू,सौरभ रात्रे, भावेश शर्मा,मिथलेश सोनकर, भोज रंसुरे, अभय कोशा, राहुल ताम्रकार, निकिता श्रीरंगे, तन्नू , टिवंकल, लक्षिक, मृणाली, रोमी,राम यादव, गुणवंत सिंह, राहुल,लक्की,रितेश सोनकर, मनीष देवांगन,आरशु सारथी, विशु साहू ,धनंजय साहू, निशांत शर्मा, आशीष साहू, आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button