छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: एशियन चैम्पियनसिप में छत्तीसगढ़ के 4 खिलाडिय़ों का चयन

राजनांदगांव । एशियन चैम्पियनसिप में छत्तीसगढ़ के 4 खिलाडिय़ों का चयन हुआ जिसमें सारे खिलाड़ी राजनांदगांव के है यह प्रतियोगिता 22.11.2021 से 26.11.2021 तक नेपाल पोखरा में सम्पन्न होगी जिसमें महिला सीनियर वर्ग में एकता जंघेल, एवं लुकेश्वरी देशमुख को जगह मिली वहीं सीनियर वर्ग बालक में प्रेमचंद साहू एवं 17 वर्ष बालक में विकास वर्मा का चयन हुआ इन खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पे किया गया है, इन खिलाडिय़ों का पूर्व प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजक पदक प्राप्त हुए है एकता जंघेल एवं लुकेश्वरी देशमुख दोनो ही खिलाड़ी कमला देवी महाविद्यालय के छात्राएं है, वही प्रेमचंद साहू श्रीराम कृषि महाविद्यालय का छात्र है और विकास वर्मा जे.एम.जे. नवजीवन स्कूल का छात्र है, ये खिलाड़ी विगत् ६ वर्षो से लगातार अभ्यास करते आ रहे है, जिसके कारण इन्हे एशियन चैम्पियनसिप में आज खेलने का मौका प्राप्त हुआ है छत्तीसगढ़ सॉफ्टबेसबॉल के अध्यक्ष भावेश बैद ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई एवं पदक प्राप्त करने के आपेक्षा जताते हुए आर्शीवाद प्रदान किया और साथ ही कहा कि बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी स्कूल एवं कॉलेज वर्ग में इस खेल का महत्व ले सकेगें । छत्तीसगढ़ सॉफ्टबेसबॉल के महासचिव औमान तम्बोली एवं कोषाध्यक्ष – कृष्णा तिवारी, सहित सभी सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं आर्शीवाद प्रदान किया और प्रदर्शन के आधार पर पदक की कामना करते हुए अच्छे खेल के लिये बच्चों को प्रोत्साहित किया जूनियर कोच ओमप्रकाश सिन्हा एवं चंद्रशेखर सिन्हा, ने बताया कि खिलाड़ी लगातार 3 महिने से एशियनचैम्पियनसिप की तैयारी कर रहे है । जिसके कारण अच्छे प्रदर्शन एवं अच्छे नतीजे की संम्भावना है । यह खिलाड़ी 19.11.2021 की रात्रि 10:30 बजे गोरखपुर के लिये महासचिव औमान तम्बोली के साथ ट्रेन गोंदिया बरौनी से रवाना होगें । चयनित खिलाडिय़ों ने अध्यक्ष सचिव सहित सभी सदस्यो का धन्यवाद दिया उनकी मदद से हम आज एशियन चैम्पियनसिप जाने में सक्ष्म हैै ।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button