देश

28 साल बाद भी नहीं टूट पाया कपिल का यह रिकॉर्ड, उनकी 175 रन की पारी ने जगाया था जीत का जज्बा

वह 18 जून 1983 का दिन था जब कपिल देव ने टनब्रिज वेल्स पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए विश्व कप ग्रुप मैच में नाबाद 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम के बाकी खिलाड़ियों में यह विश्वास जगाया था कि वह किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज कर सकते हैं। 

कपिल ने यह पारी तब खेली, जब भारत का स्कोर पांच विकेट पर 17 रन हो गया था। सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल और यशपाल शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गये थे। इसके बाद कपिल ने अपनी 138 गेंदों की शतकीय पारी में 16 चौके और छह छक्के लगाए। 

वनडे विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
 
खिलाड़ी रन बनाए (व्यक्तिगत) देश खिलाफ साल
मार्टिन गुप्टिल 237 न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज 2015
क्रिस गेल 215 वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे 2015
गैरी कर्स्टन 188 दक्षिण अफ्रीका यूएई 1996
सौरव गांगुली 183 भारत श्रीलंका 1999
विवियन रिचर्ड्स 181 वेस्टइंडीज श्रीलंका 1987
डेविड वार्नर 178 ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 2015
कपिल देव 175 भारत जिम्बाब्वे 1983
वीरेंद्र सहवाग 175 भारत बांग्लादेश 2011
कपिल की ऐतिहासिक पारी
कपिल की 175 रन की पारी तब वन-डे क्रिकेट की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी थी। यह किसी भी भारतीय का वनडे में पहला शतक था। हालांकि, अब यह विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में सातवें नंबर पर है। उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, गैरी कर्स्टन, सौरव गांगुली, विवियन रिचर्ड्स और डेविड वार्नर हैं। 

कपिल का रिकॉर्ड 28 साल से नहीं टूटा
हालांकि, कपिल की 175 रन की पारी अब भी पांचवें नंबर या इससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप और ओवरऑल वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। यह रिकॉर्ड पिछले 28 साल से नहीं टूटा है। यूएसए के जेएस मल्होत्रा और न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे पर तोड़ नहीं पाए। मल्होत्रा ने पांचवें नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए 173 रन की पारी खेली थी। वहीं, रोंची ने 170 रन की पारी खेली थी। 

वनडे विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
 
खिलाड़ी रन बनाए (व्यक्तिगत) देश खिलाफ साल बैटिंग पोजिशन
कपिल देव 175 भारत जिम्बाब्वे 1983 छठे
जेएस मल्होत्रा 173 यूएसए पापुआ न्यू गिनी 2021 पांचवें
ल्यूक रोंची 170 न्यूजीलैंड श्रीलंका 2015 सातवें
एबी डीविलियर्स 162 दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 2015 पांचवें
एंड्र्यू साइमंड्स 156 ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 2005 पांचवें
भारत ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने आठ विकेट पर 266 रन बनाए और फिर विरोधी टीम को 235 रन पर आउट करके 31 रन से जीत दर्ज थी। कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इसके बाद अपने अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 118 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड को छह विकेट से शिकस्त दी। 

वेस्टइंडीज को हराकर विश्व चैंपियन बने
फाइनल में उसका सामना दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम से था। भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में 183 रन पर आउट हो गई, लेकिन उसने कैरेबियाई टीम को 140 रन पर समेटकर 43 रन से जीत दर्ज करके विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button