छत्तीसगढ़रायपुर जिला

रायपुर : सड़क की तपिश और पांव के छालों पर चरण पादुका का मरहम : मुख्यमंत्री की अपील पर प्रवासी श्रमिकोें की सेवा में जुटे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरने वाले अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार की सहूलियत एवं सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। अपने गांव घर पहुंचने के लिए सीमावर्ती राज्यों से हजारों हजार की संख्या में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के निशुल्क चाय,नाश्ता, भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही उन्हें राज्य की सीमा तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार ने की है। 

    प्रवासी श्रमिकों की सहूलियत एवं सुविधा का ध्यान रखने की इस मुहिम में जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहें है। राज्य सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की संवेदनशीलता की एक बानगी रायपुर के टाटीबंध चैक पर देखने को मिली। प्रवासी श्रमिक परिवारों ने तपती सड़क पर चलने से पांवों में पड़े छाले पर चरण पादुका पहनाकर मरहम लगाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। 
    यहां यह गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन के तीसरे चरण से बेबस अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिक हजारों-हजार किलोमीटर का सफर तय कर अपने गांव पहुंचने के लिए सड़कों पर निकल पड़े। इन श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य से होकर गुजरने वाले प्रवासी श्रमिक हमारे मेहमान है। उन्होंने अन्य प्रवासी श्रमिकों को हर संभव सहूलियत एवं सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। 
    मुख्यमंत्री बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवासी श्रमिकों के भोजन एवं नाश्ता, स्वास्थ्य सुविधा तथा राज्य की सीमा तक उन्हें सकुशल पहुंचाने की निशुल्क व्यवस्था सभी चेक पोस्टों पर सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री की अपील पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी इस पुनीत कार्य में जुटे हुए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाॅकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में आने वाले ऐसे श्रमिक परिवारों, जिनके पास राशनकार्ड नही है। उन्हें मई एवं जून माह का प्रति सदस्य के मान से पांच किलो चावल निशुल्क प्रदाय करने का संवेदनशील फैसला लिया है। 

नंगे पांव छोटा बच्चा चल रहा था पैदल, नजर पड़ते ही विधायक ने पहना दी चप्पल

    लाॅकडाउन के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह के पश्चात दोपहर तक तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। इस बीच अपने घर को लौट रहे अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों को  टेªन नही चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रवासी मजदूरों के साथ उनके अपने छोटे बच्चे भी है, जो आवागमन को लेकर परेशानी झेल रहे है। ऐसा ही एक मजदूर परिवार रिंग रोड पर अपने घर को जाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई वाहन इंतजार करता दिखा। इस प्रवासी मजदूर के साथ चार-पांच साल का छोटा बच्चा भी था, जिसके पैरों पर चप्पल नही थी, वह अपने माता-पिता के साथ नंगे पांव ही सड़क पर खड़ा था, तभी आवश्यक व्यवस्था और सेवा कार्य के लिए निकले रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय की नजर उस मासूम बच्चे पर पड़ी। विधायक से रहा नही गया उन्होंने तत्काल उस बच्चे के उम्र के हिसाब से चप्पल का इंतजाम किया और उसके पैरों पर पहना दी। विधायक के इस पहल से गर्मी की मार सह रहा मासूम को तत्काल ही राहत मिली, वह बहुत खुश हो गया। मासूम बच्चे के माता-पिता ने भी विधायक उपाध्याय की इस नेक पहल को सराहा और धन्यवाद दिया। उन्होंने टाटीबंध चैक में कई प्रवासी श्रमिकों को चरण पादुकाएं वितरित की और उन्हें मिल रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button