छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को भाजपा ने मंडल स्तर पर मनाया

 राजनंदगांव , 11 फरवरीभारतीय जनता पार्टी की आधारभूत इकाई भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को आज भाजपा द्वारा सभी 20 मंडलों में मनाया गया।     जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, महामंत्री द्वय सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने बताया कि आज इस पुण्य तिथि को भाजपा समर्पण दिवस के रूप में मना रही है और आज ही के दिन से आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत एवं एकात्म मानववाद की मूल अवधारणा के सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला भाजपा ने मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की जिसके तहत राजनंदगांव उत्तर के प्रभारी सुरेश भीमनानी बनाए गए, दक्षिण के प्रभारी राजेंद्र गोलछा, ग्रामीण के प्रभारी सावन वर्मा, डोंगरगढ़ शहर के प्रभारी विनोद खांडेकर शशि कांत द्विवेदी, ग्रामीण के प्रभारी रामजी भारती एवं मूलचंद लोधी, घुमका के प्रभारी सरोजिनी बंजारे एवं राजेश श्यामकर, पाडादहा के प्रभारी रामजी भारती धम्मन साहू, डोंगरगांव के प्रभारी सौरभ कोठारी, छूरिया के सचिन बघेल, कुमर्दा के राजेश सिंघी जी, चौकी  के दिनेश गांधी, कोडीकथा के प्रभारी संजीव शाह जी, मोहल्ला के प्रभारी मधुसूदन यादव जी, मानपुर के प्रभारी श्रीमती नम्रता सिंह, सालेवारा के प्रभारी अनिल अग्रवाल, गंडई के प्रभारी नीलू शर्मा, छुईखदान के प्रभारी भरत वर्मा, खैरागढ़ शहर के प्रभारी रमेश पटेल, एवं खैरागढ़ ग्रामीण के प्रभारी विकेश गुप्ता बनाए गए। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को सभी प्रभारियों ने मंडल स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत को समझाया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही आजीवन सहयोग निधि का संग्रह भी किया ।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button