देश

पाकिस्तान: उर्वरक मूल्य वृद्धि के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, किसान नेताओं ने कहा- फसलों का उत्पादन गिर जाएगा

अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो प्रदर्शन कर रहे किसान और मजदूर पंजाब विधानसभा को घेर लेंगे।

पाक की इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी (जेआई) की किसान शाखा ने उर्वरकों की बढ़ती कीमतों को लेकर इमरान खान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। छोटे जोत वाले किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था किसान बोर्ड पाकिस्तान (केबीपी) के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी शौकत ने कहा कि उर्वरक महंगे और अनुपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में हालात नहीं बदले तो फसलों उत्पादन गिर जाएगा।

प्रदर्शनकारियों नेकहा कि फसलों की बिक्री मूल्य खर्च से बहुत कम है। ऐसे में किसानों को बीज और कृषि उपकरणों पर सामान्य बिक्री कर में छूट दी जानी चाहिए। जेआई प्रमुख सिराज-उल हक ने बताया कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार ने अत्याचार और अन्याय के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

हक ने आगे कहा कि आईएमएफ की गुलाम बन चुकी सरकार की गलत नीतियों से सभी विभाग और क्षेत्र चरमरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अपनी मांगें पूरी नहीं की गई तो प्रदर्शन कर रहे किसान और मजदूर पंजाब विधानसभा को घेर लेंगे।

आंदोलनकारियों ने गिरफ्तार किसानों की तत्काल रिहाई की भी मांग की। इस मांग में खासतौर पर लाहौर में गिरफ्तार किए गए 200 किसान शामिल हैं, जिन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button