छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

राजनांदगांव 03 मार्च 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में नकल अथवा गड़बड़ी को रोकने तथा परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर पांच उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है।

जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल ने 3 मार्च को आयोजित दसवीं का प्रश्न पत्र के अंतर्गत जिला में गठित उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक दबिश दी। जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उडऩदस्ता दल द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला डोंगरगढ़, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर, वेसलियन इंग्लिश मिडियम उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बधियाटोला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुरमुंदा डोंगरगढ़ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल क्रमांक 5 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राजीव देवरस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। व्याख्याता श्री वीरेन्द्र कुमार रंगारी, व्यायाम शिक्षक श्री अजय रामटेके, व्याख्याता श्रीमती अनिता सरकार सहायक अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उडऩदस्ता दल द्वारा 3 मार्च को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ईरागांव, गोटाटोला, भर्रीटोला, दुग्गाटोला, सोमाटोला, खडगांव, शासकीय हाईस्कूल राणाटोला, शासकीय हाईस्कूल बोरिया ठेकेदारी, सरस्वती शिशु मंदिर गोटाटोला का निरीक्षण किया गया। सहायक नोडल अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार रंगारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान परीक्षा निर्धारित समय में प्रारंभ होना पाया गया है। किसी भी शाला में नकल प्रकरण की कोई प्रकरण नहीं पाया गया है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button