छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : शिक्षित समाज से ही सामाजिक कुरीतियों का अंत होगा: गीता घासी साहू 

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्मा जयंती, प्रतिभावान हुए
सांगिनकछार में माता कर्मा जयंती मनाई गई
माता कर्मा ने प्रेम,भक्ति,मानव सेवा का पाठ पढ़ाया
 ग्रामीण साहू समाज  सांगिनकछार एवं परिक्षेत्रीय साहू संघ कोकपुर के तत्वाधान में अत्यंत हर्ष के साथ मां कर्मा की 1006 वी जयंती समारोह का ग्राम  सांगिनकछार में आयोजन किया गया।
समाज सेविका श्रीमती जयश्री साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सम्मानित करना समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि  साहू समाज सभी क्षेत्रों में अग्रणी है माता कर्मा से प्रेरणा लेकर हमें समाज में एकता एवं संगठित होकर कार्य करें और मां कर्मा की बताएं उपदेशों को जीवन में अपनाएं।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि मां कर्मा ने हमें अन्याय से लड़ना,प्रेम,भक्ति,मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है। साहू समाज में नारी शक्ति और वर्तमान मे एक परिवार में नारी भूमिका पर बात कहीं।साहू समाज को नशा मुक्ति की ओर ले जाना है नशा पर कड़ा अंकुश लगाया जाना चाहिए। साहू समाज ही एक ऐसा समाज है जिसकी प्रेरणा लेकर हर समाज एक जुट होकर आगे बढ़ रही है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश  साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि मां कर्मा की ईश्वर पर आस्था और कठिन परिस्थितियों में भी आत्मबल संबल बनाए रखने के गुण का बखान किया और माता कर्मा अन्याय के आगे कभी नहीं झुकी एवं मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कर्मा जयंती समारोह पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
 कर्मा  जयंती समारोह में  साहू समाज द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू एवं अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, बैच, साल ,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।  कक्षा दसवीं के छात्रा अन्नपूर्णा को ग्राम तिलईरावर को 97% अंको के साथ उत्तीर्ण होने पर ज़िला  पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, जय श्री साहू समाज सेविका ने पुष्पमाला पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया । कर्मा जयंती समारोह मे राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ,श्रीमती जयश्री साहू समाज सेविका, टीकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत, हेमंत साहू अध्यक्ष तहसील संघ ,धनराज साहू सचिव  तहसील संघ, शिव राम साहू उपाध्यक्ष तहसील संघ, श्रीमती मीना बाई साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ, श्रीमती पुनीता पुरुषोत्तम वर्मा सरपंच ,होमेश्वर वर्मा ग्राम पटेल, पुरुषोत्तम साहू जी (प्रवक्ता) ,प्यारे लाल साहू, कृष्ण कुमार साहू ,चंद्र कुमार साहू, रामकुमार साहू, हेमंत साहू, खिलावन साहू ,दिनेश्वरी साहू,   पोसु राम साहू , प्यारे लाल साहू, हेमंत साहू,  मन्नू साहू ,रमेश साहू ,तुला राम साहू,  कृपा साहू, मोहनी साहू, कृष्णा वर्मा, बिसम्हर साहू ,गोपाल ,सुषमा कुंजाम एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button