छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव: अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियो के कब्जे से 222 पौवा अंग्रेजी शराब और मोटर सायकल जप्त


 पलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव द्धारा नशे के विरुद्ध गठित विशेष टीम एवं थाना खैरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्धारा की गई कार्यवाही ।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह एवं संजय महोदवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा विशेष टीम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक मो0 नासीर बाठी के निर्देशन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही एवं खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के मददेनजर दिनांक 08-04-2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नीलेश पाण्डेय के हमराह विशेष टीम एवं थाना खैरागढ़ पुलिस टीम द्धारा मुखबीर की सूचना पर कि आरोपी अपनी मोटर सायकल मे अधिक मात्रा मे अवैद्ध शराब का परिवहन कर रहे है कि सूचना पर एक टीम रेड कार्यवाही हेतु रवाना की गई। ग्राम पाण्डादाह तिराहा के पास घेराबंदी कर आरोपीयो को रुकवाकर तलाश करने पर एक चार सफेद कार्टून मे गोवा अंग्रेजी व्हीस्की पौवा तथा पीले रंग की बोरी मे 22 नग गोवा अंग्रेजी व्हीस्की पौवा जुमला 222 नग गोवा अंग्रेजी व्हीस्की पौवा कुल 39-960 लीटर कीमती 28860 रुपये तथा एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 ए एन 9231 कीमती 50000 जुमला कीमती 78860 रुपये जप्त कर आरोपीयो से पूछताछ करने पर अपना नाम 01 अनुज वर्मा पिता रघुवीर वर्मा उम्र 28 साल साकिन शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव 02 मिलन वर्मा पिता लतखोर वर्मा उम्र 42 साल साकिन शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला राजनंादगांव बताया। आरोपीयो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/2022 धारा 34 (2 आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीयो को ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया । संयुक्त कार्यवाही मे सउनि शरद मसीह सउनि मुरली सिह बघेल आर0 1580 मुकेश गेन्ड्रे आ0 क्र0 1583 परवेश वर्मा आर0 क0 1269 विजेन्द्र कुमार आ0क्र0 960 गौरव शेन्डे 1074 चितेश गात्रे 1667 वीरंची टण्डन का विेशेष योगदान रहा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button