छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : विभागीय कर्मचारियों ने निकाली मतदान जागरुकता रैली

मतदान संकल्प सूत्र बांधा
पीला चांवल देकर मतदान हेतु निमंत्रण
12 अप्रैल मतदान करने हेतु दिया संदेश 
    स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज फतेह मैदान खैरागढ में संपन्न हुआ । इस आयोजन में तहसील खैरागढ के समस्त शासकीय कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा फतेह मैदान में 12 अप्रैल मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने आकर्षक फार्मेशन बनाया गया, तदउपरांत मतदान शपथ ली गई एवं रैली निकाली गई। रैली फतेह मैदान से जय स्तंभ चौक, बाजार, अस्पताल चौक, यूनिवर्सिटी सहित नगर भ्रमण करते हुए फतेह मैदान में समाप्त हुई। रैली में जनपद पंचायत, नगर पालिका, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ एवं शासकीय महाविद्यालय खैरागढ के छात्र-छात्राएं सहित नगर के नागरिकगण सम्मिलित हुए। नगर भ्रमण करते हुए रैली में मतदान को प्रेरित करने वाले नारों से मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया । लिखा हुआ तख्ती पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सभी मतदाताओं को 12 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
मतदान संकल्प सूत्र बांधा
   रैली के पूर्व फतेह मैदान में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने एक दूसरे को मतदान संकल्प सूत्र बांधा । नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियों मतदाताओं को मतदान संकल्प सूत्र बांधा गया जो मतदान दिवस को मतदान करने के उपरांत खोला जाएगा। साथ ही यह 12 अप्रेल को स्वयं मतदान करने एवं सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की याद दिलाएगा ।
पीला चांवल देकर मतदान हेतु निमंत्रण
     रैली जिस मार्ग से गुजरी उस मार्ग के सभी मतदाताओं, व्यापारियों, ग्राहकों एवं राहगीरों को पीला चावल भेंट किया गया जिसमें 12 अप्रैल को मतदान करने का आमंत्रण है। यह आमंत्रण स्वयं मतदान करें, अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान हेतु प्रेरित करें, अपने पडोसियों एवं मित्रों को प्रेरित करें, इस उद्देश्य के साथ मतदान निमंत्रण दिया गया है।
   आज के आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ रोशनी भगत टोप्पो, विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार भूआर्य, खंड स्रोत समन्वयक भगत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद खैरागढ़, खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बुंदेली में स्वीप के आयोजन संपन्न
    मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा 12 अप्रैल 2022 को मतदान करने हेतु तहसील छुईखदान के ग्राम पंचायत बुंदेली में रैली निकाली गई, जिसमें मतदाताओं को नारा, जागरूकता स्लोगन एवं ड्राईंग (पेंटिंग) के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संकुल प्राचार्य सी.आर.श्रीवास, संकुल समन्वयक दिनेश वर्मा, कृष्णकुमार वैष्णव, रमेश डहरे, अभिषेक गहरवार, हिरामन जंघेल, जाईन जंघेल, शिवलाल साहू, अनिता वैष्णव, मनकुहरा, बबीता मंडावी सहित स्कूली बच्चों ने भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं में पालकों को मतदान हेतु दिया संदेश
     मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आदर्श मतदान केन्द्र 158 शासकीय प्राथमिक शाला लक्ष्मणपुर में महिला समुह के सदस्यों का कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता एवं ग्रामवासियों को 12 अप्रैल 2022 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया। मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम अंजली चंद्राकर, द्वितीय कौशिल्या साहू एवं तृतीय पूजा वर्मा रहें । विजेताओं को लक्ष्मणपुर हल्का पटवारी विवेक परगनिहा के हाथों पुरूस्कृत कराया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अवधराम चंदेल सहायक शिक्षक, प्रा.शा. लक्ष्मणपुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कमल देवांगन सहायक ग्रेड-03, पंकज कौशल सहायक ग्रेड-03, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उमा मंडावी, मंगलराम यादव भृत्य एवं ग्राम की महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों ने भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भावी मतदाताओं द्वारा मतदान का संदेश
मतदाता जगरुकता कार्यक्रम स्वीप आयोजन के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला छुईखदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली, मेंहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भावी मतदाताओं के द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा रंगोली चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से अपने पालकों एवं सभी मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया गया। शाला के आयोजन में चुनावी साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी शीतल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम संपादित किए गए। आज के आयोजन में शाला में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं एवं 12वीं की छात्राएं स्कूल प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
समाज कल्याण विभाग, कला पथक दल द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं हेतु आयोजन
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं के लिये मतदान जागरुकता के आयोजन किये जा रहे हैं।  इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग के कलापथक दल द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं हेतु आयोजन संपन्न हुए। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहसपुर, मदुराकुही, पद्मावतीपुर, एवं शाखा सहित अन्य ग्रामों में कलापथक दल के द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुए। आयोजनों में नाटक, गीत एवं प्रहसन के माध्यम से मतदान का महत्व एवं मतदान केंद्र में दिव्यांग व बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं सेवाओं की जानकारी नए मतदाताओं को जानकारी एवं अन्य चुनावी जानकारियां प्रदान की गई । कलापथक दल के आयोजन में उक्त सभी ग्राम में ग्रामवासियों सहित दिव्यांग ,बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं प्रेरित होकर देखा एवं 12 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प लिया।  

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button