छत्तीसगढ़

वर्मी कंपोस्ट खाद के लिए किसानों को मजबूर कर रहे है राज्य सरकार – राजेश श्यामकर

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ राज्य में जब से कांग्रेस सत्ता में काबिज हुए है तब से किसानों को परेशानी करने के सिवाय और कुछ नहीं कर रहे हैं इन्हीं किसानों को झूठी वादा करके सत्ता में काबिज हुए हैं आज कांग्रेस सरकार किसानों को जबरदस्ती वर्मी कंपोस्ट खाद देने के लिए कह रही है जब तक वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं लेंगे तब तक उन्हें डीएपी, यूरिया, पोटाश व राखड़ नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस सरकार अब इन्हीं किसानों को समय पर खाद, बीज व कर्ज लेने के लिए सोसाइटीयो के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं इसी प्रकार किसानों को खाद व बीज लेने के लिए समूह के द्वारा निर्मित वर्मी कंपोस्ट खाद लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं जबकि वर्मी कंपोस्ट खाद पूर्ण रूप से गुणवत्ताहीन और कृषि विभाग से प्रमाणित किए बगैर सोसाइटी के माध्यम से जबरन किसानों को लेने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं इससे किसानों में भारी आक्रोश पैदा हो रहे हैं इसी प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश श्यामकर ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि राज्य सरकार अपने वाह वाही लूटने के लिए 2 रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी करके 10 रुपये किलो में वर्मी कंपोस्ट बेचने का योजना बनाए हैं यह राजनांदगांव जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में योजना धरातल पर नहीं उतर पाए हैं सिर्फ फाइलों में ही सफल योजना बदला कर वर्मी खाद कंपोस्ट में गुणवत्तावान है किसानों की उर्वरक खेती-बाड़ी के लिए उपयुक्त बतला रहे हैं। श्री श्यामकर ने कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए आगे बताया कि किसानों को जो वर्मी कंपोस्ट खाद उपलब्ध करा रहे हैं वहां पहले उनकी गुणवत्ता की परीक्षण करा ले तथा कंपोस्ट खाद कब और कहां निर्माण हुआ है यह भी बोरे में चिन्ह अंकित करें तथा इसकी उर्वरक शक्ति कितने गुणकारी वर्मी कंपोस्ट है इसका भी उल्लेख करें तभी किसान वर्मी कंपोस्ट खाद के प्रति किसानों के साथ आम जनता में विश्वास पैदा होंगे। लेकिन आज वर्मी कंपोस्ट के नाम पर मिट्टी युक्त खाद बनाकर किसानों को सोसाइटीयो के माध्यम से लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं ऐसी स्थिति जो सोसाइटीयो में व्यवस्था ना करें। जिन किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद की जरूरत नहीं है उन्हें अन्य डीएपी, यूरिया, पोटाश व राखड़ जैसे जरूरत खाद बिना वर्मी कंपोस्ट खाद लिए उपलब्ध कराएं अगर जबरन किसानों को गुणवत्ताहीन वर्मी कंपोस्ट थमाए जाते हैं तो किसानों को लेकर जिला प्रशासन की घेराव करने की तैयारी भी किए जाएंगे जिसके लिए कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार रहेंगे। उन्होंने बघेरा समिति प्रबंधक भगवती से बात किया तब समिति प्रबंधक ने बताया कि ऊपर से आदेश आया और आदेश कॉपी हमारे पास है जिसमें किसानों को वर्मी हैंकंपोस्ट खाद देने का आदेश है। बघेरा सोसाइटी में मुख्य रूप से राजेश श्यामकर के साथ घुमका मंडल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, किसान भजन साहू, सम्पत साहू, गणपत साहू, दयालु साहू, गोवर्द्धन निषाद, धनसिंग नेताम शायद किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के राज में कांग्रेस सरकार मस्त है और किसान पस्त है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button