छत्तीसगढ़दुर्ग जिला

इंस्टेंट पाकेट मनी एप और गोल्ड लोन में निवेश के नाम पर 40 लाख की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

भिलाई । छात्रों को शार्ट टर्म लोन दिलाने के लिए आइपीएम (इंस्टेंट पाकेट मनी) एप और गोल्ड लोन में डूबे हुए सोने को खरीदने के नाम पर निवेश करवाकर एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल कुल चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। वहीं एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश की जा रही है। पुलिस नेे गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत कार्रवाई की है।

Crime News: इंस्टेंट पाकेट मनी एप और गोल्ड लोन में निवेश के नाम पर 40 लाख की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

पत्रकार वार्ता में एसपी डा. अभिषेक पल्लव और एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सेक्टर-1 निवासी शिकायतकर्ता जयप्रकाश चौहान ने 14 अप्रैल को भट्ठी थाना में आरोपित शेखर पसीने, पंकज वर्मा, मुुस्कान गुप्ता, अदनान शेख और सारिक खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपितों ने उससे आइपीएम (इंस्टेंट पाकेट मनी) नाम के एप के माध्यम से छात्रों को लोन उपलब्ध कराने के लिए पैसा निवेश करने पर ज्यादा लाभांश देने और बैंकों में गोल्ड लोन के नाम पर गिरवी रखे सोने को खरीदकर बाहर मार्केट में अच्छे दामों में बेचकर लाभ अर्जित करने का झांसा देकर कुल 40 लाख 58 हजार रुपये की ठगी की थी।आरोपितों ने 21 दिसंबर 2019 से लेकर 20 जून 2021 के बीच अलग-अलग किस्तों में शिकायतकर्ता से रुपये लिए थे। एफआइआर दर्ज होने के बाद से सभी आरोपित फरार थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनका लोकेशन निकालना शुरू किया तो पता चला कि आरोपित शेखर पसीने बिलासपुर में हैै और अन्य आरोपित रायपुर में छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने शेखर पसीने को बिलासपुर से गिरफ्तार किया और बाकि के तीन आरोपित पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता और अदनान शेख रायपुर से पकड़े गए। आरोपित सारिक खान फरार हो गया।गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने शिकायतकर्ता से ठगी करने की बात स्वीकार की। ठगी के रुपयों को आरोपितों ने कहां इस्तेमाल किया है, इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए आरोपितों में शेखर पसीने (33) डहेलिया तालपुरी भिलाई का निवासी है। वहीं पंकज वर्मा (29) और उसकी पत्नी मुस्कान गुप्ता, गली नंबर-एक जवाहर नगर, काफी हाउस के पास सतना मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। चौथा आरोपित अदनान शेख (32) संंजय नगर आरडीए रायपुर का निवासी है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button