छत्तीसगढ़

महासमुंद : कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के प्रभार में किया संशोधन

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर/डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व में सौंपे गए प्रभार में संशोधन करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्य विभाजन कर प्रभार सौंपा गया है।
इनमें संयुक्त कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा को विभिन्न शाखाओं के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन (आहरण एवं संवितरण सहित। कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तु की जाएगी)। जिले के सभी अनुविभाग के लिए राजस्व कार्यों हेतु समन्वय एवं नियंत्रण अधिकारी, जिला विभागीय जांच अधिकारी, भू-अर्जन/भू-बंटन, अभियोजन शाखा, ई-प्रशासन अंतर्गत सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन, ई-डिस्ट्रीक्ट / लोक सेवा केन्द्र, नाजरात शाखा (आहरण संवितरण सहित), अभिलेखागार (हिंदी, अंग्रेजी) सहित मेडिकल कॉलेज महासमुन्द के संबंध में समस्त कार्य, जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, निःशक्त कल्याण एवं पुनर्वास, जिला नवाचार निधि योजना, परिवहन विभाग, जिला पंजीयक, जिला कोषालय, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, लोक निर्माण विभाग एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य शामिल हैं।
इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री एस.के. टंडन को प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा (आहरण संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी)। नजूल शाखा (कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। तकाबी शाखा, अधिक अन्न उपजाओं शाखा, सहायक अधीक्षक (राजस्व, समान्य), राजस्व मोहर्रिर शाखा, प्रतिलिपि शाखा सहित समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को उप संचालक पंचायत की नस्तियों, जिला कार्यालय के निम्न शाखाओं के लिए प्रभारी अधिकारी लोक सेवा गारंटी जनगणना (नस्तियां अपर कलेक्टर मध्यम से प्रस्तुत की जाएगी, 320 सूत्रीय शाखा, आवक-जावक, पुस्तकालय शाखा, प्रपत्र शाखा, विकास शाखा, अभिलेख एवं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन, समय सीमा के तहत दर्ज आवेदन पत्रों, प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी, देवस्थानम, अल्प बचत शाखा, भाड़ा नियंत्रण, जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगरीय निकाय से संबंधित, नोडल अधिकारी (शासन की फ्लैगशिप स्कीम) नीति आयोग आकांक्षी जिला, स्वामी आत्मानंद स्कूल, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्वेक्षण, आयुष्मान कार्ड, चिटफंड एवं अन्य कार्य शामिल है।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया को प्रभारी अधिकारी राजस्व लेखा, राहत शाखा (राजस्व, पुस्तक परिपत्र से संबंधित व सोलेशियम फंड योजना), शिकायत एवं जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ एवं जन सूचना अधिकारी, सत्कार शाखा, लोक आयोग के प्रकरणों का निराकरण, पुरातत्व शाखा, वाचक, कलेक्टर न्यायालय, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य शामिल हैं।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button