Uncategorized

कोण्डागांव : बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन हेतु कोण्डागांव में हुई वृहद मॉकड्रिल

राहत शिविर संचालन, आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं, उपकरण संचालन हेतु भी किया गया अभ्यासकोण्डागांव, 04 नवम्बर 2022शुक्रवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय में बाढ़ एवं आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन हेतु एक दिवसीय वृहद मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, नगर सैनिक, पुलिस विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग द्वारा संयुक्त अभ्यास के पहले चरण में प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के मध्य बैठक आयोजित कर परिस्थितियों का जायजा लेते हुए बंधा तालाब को अभ्यास हेतु बाढ़ग्रस्त क्षेत्र मानते हुए यहां राहत बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। जिसमें नाव एवं सुरक्षा जैकेट के साथ बचाव कार्यों को सम्पन्न करते हुए बाढ़ एवं आपदाओं के अवसर पर लोगों को संकटग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर लाने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने तथा एम्बुलेंस, बसों के माध्यम से राहत शिविरों में भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत राहत एवं बचाव शिविरों में व्यवस्थाओं के साथ अग्निशमन, आकस्मिक सेवाओं के आपूर्ति, पीड़ितों की देखभाल, उनके उपचार हेतु अभ्यास किया गया। जिसमें विभिन्न परिस्थितियों में बचाव कार्यों को सम्पादित करने की जानकारी देते हुए सभी कर्मचारियों को स्थल चयन एवं उपकरण संचालन की भी जानकारी दी गई। अभ्यास हेतु गुण्डाधूर कॉलेज में स्थित हेलीपेड में आकस्मिक रूप से एयर लिफ्ट करने हेतु तैयारियों, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास भवन में मेडिकल कैम्प संचालन, प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में राहत शिविर के संचालन, विस्थापितों की सुरक्षा एवं उनके व्यवस्थापन का भी अभ्यास किया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन नोडल एवं संयुक्त कलेक्टर डीडी मण्डावी, एएसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीमा ठाकुर, सीएमएचओ डॉ0 आरके सिंह, सीएमओ दिनेश डे, तहसीलदार विजय मिश्रा, आशुतोष शर्मा, हार्दिक श्रीवास्तव, विरेन्द्र श्याम, सुशील कुमार भोई सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button