छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : सत्य की राह दिखाने वाले संत थे बाबा गुरु घासीदास, समाज को सत्मार्ग पर चलने का दिया संदेश – छन्‍नी साहू

राजनांदगांव।
गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ग्रामचिरचारीखुर्द व ग्राम पांडेटोला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। ग्रामीणों ने विधायक का आत्मीय स्वागत किया। ग्राम चिरचारीखुर्द में विधायक ने सामुदायिक भवन के आहाता निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जैतखाम में पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया।
विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास ने सर्व समाज को मानवता का संदेश दिया व एक आदर्श स्थापित किया। जो मार्ग हमे घासीदास जी ने दिखाया है उसमें सबको चलना चाहिए। उन्‍होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। उनके संदेश में स्‍पष्‍ट है कि, ईश्वर ने मनुष्य को विशेष वर्ग में नही बांटा है। यह हमारी ही बनाई व्यवस्था है, जिसमें समयानुसार संशोधन होना चाहिए। हमारी सरकार ने गुरु घासीदास जी की जयंती पर अवकाश प्रदान कर सतनामी समाज को सम्मानित किया है। हमारी संस्कृति व धरोहर को सहेजकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
यहां आदर्श सतनामी समाज चिरचारीखुर्द द्वारा विधायक श्रीमती छन्नी साहू के करकमलों से ग्राम के नौनिहालों को कलम व पुस्तक बांटा गया। श्रीमती साहू ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए नित नए आयाम हासिल करने व निरंतर आगे बढ़ते रहने व अच्छे से शिक्षा अध्ययन करने का संदेश दिया।

0 लाखों के विकास कार्य का भूमिपूजन
इसी तरह ग्राम पांडेटोला में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने 3.10 लाख की यात्री प्रतिक्षालय, 2 लाख की लागत से सीसी रोड निर्मित होने वाले का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि जिससे वहां के यात्रियों व ग्रामीणों को इसका लाभ होगा। विकास कार्य हो या स्वास्थ्य क्षेत्र के कार्य, शिक्षा क्षेत्र के कार्य हो हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। जिसको पूरा करने में हमारा ध्येय है। समाज को संगठित व एकता बनाकर रखना हम सबका एक ही उद्देश्य होना चाहिए… जिससे समाज निरंतर आगे बढ़ते रहें।
उक्‍त दोनों कार्यक्रमों के दौरान गिरधारी लाल साहू, अगनुराम साहू, कामता प्रसाद साहू, डुमेश्वर साहू, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, ब्लाक कांग्रेस सचिव चंद्रभान साहू, रमेश कुमार मारकंडेय, नरेंद्र कुमार साहू, सरपंच चित्ररेखा साहू, टीकम दास, उमाशंकर मारकंडे, गोपी राम, गणपत देशलहरे, राजेन्द्र मारकंडे, कृष्ण कुमार साहू, गोपाल देशलहरे, टालेश्वर मारकंडे सहित अन्‍य मौजूद थे।

0 सशक्‍त नारी से ही बनेगा सशक्त समाज – विधायक
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुमर्दा छुरिया में महिला प्रशिक्षण भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम। यहां उन्‍होंने कहा कि, महिलाओं का सशक्तिकरण बेहद आवश्‍यक है। इससे ही समाज सशक्‍त हो सकेगा। इस दौरान सरपंच महेश साहू, ग्राम प्रमुख कमल नारायण साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू,जिला कांग्रेस सचिव राजू सिन्हा, चिंता साहू, गोवचरण साहू, नंदकिशोर साहू, श्‍यामचरण, सुंदर लाल, देवी लाल, देवसिंह, लोचन मंडावी, हेमलता बाई, संदीपा बाई, रूखमणी साहू,ह्रदय बाई, कमला बाई, आशा बाई, पुष्पा बाई, धनेस्वरी बाई सहित अन्‍य उपस्थित थे। पांडेटोला में आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रितेश जैन , हेमलता बंजारे , बिशाखा बाई , पूरण नेताम , धर्मेंद्र साहू , राजू सिन्हा , सुभाष उइके , नकुल राम नेताम , बी.डी. कोटरे , के आर धृतलहरे , कुमार साहू , लखन दास गेंड्रे , उमेश साहू , रोशन साहू , धानुक राम नेताम , भूखन पटेल , रेवा राम , चोवाराम आडिल, खिलेश्वरी नसाहु , हेमलता बाई , नीरा बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button