छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : माहेश्वरी युवा संगठन केे सौरभ सोमानी बने जिला अध्यक्ष

राजनांदगांव. 8 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के निर्देशानुसार , भगवान महेश की वंदना के साथ प्रारंभ होकर जिला राजनादगांव माहेश्वरी युवा संगठन ( डोंगरगांव , बालोद , डोगरगढ़ ) की निर्वाचन प्रक्रिया डोंगरगांव युवा मंडल के आतिथ्य में संपन्न हुई . जिसमें युवाओं के विशेष समर्थन के साथ , श्री सौरभ सोमानी सुपुत्र श्री श्यामसुंदर सोमानी , निवासी ग्राम– महराजपुर (चिचोला) राजनादगांव को निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया। 3 वर्षों के कार्यकाल हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी श्री सुमित डागा (राजनंदगांव) पर्यवेक्षक के रुप में श्री नीरज चांडक (बेमेतरा) द्वारा , उपस्थित सभी युवाओं की सहमति से जिलाध्यक्ष का दायित्व सौरभ सोमानी को सौंपा गया।

इस नियुक्ति पर माहेश्वरी पंचायत राजनंदगांव के अध्यक्ष श्री पवन डागा , बालोद सभा अध्यक्ष श्री रामस्वरूप राठी , डोंगरगांव से श्री रामकिशन धुत , श्री दिनेश गांधी , डोंगरगढ़ से श्री सुनील तापड़िया , ओम कोठारी , राजनादगांव जिला सभा अध्यक्ष श्री गोविंद मलानी , सचिव श्री गगन लड्ढा , वरिष्ठ सदस्य श्री आशीष चितलांगिया , श्री प्रदीप गांधी , मुरलीधर सोमानी , महिला मंडल एवं टीम व संपूर्ण सामाजिक जनों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया , और इस निर्णय का स्वागत किया गया..

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अरुण डागा , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष गांधी , अमित राठी जी , निवर्तमान अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी , बसंत जी चितलांगिया , तरुण टुवानी , राजनांदगांव युवा मंडल अध्यक्ष वेदांत बगानी , सचिव सौरभ गांधी , डोंगरगांव मंडल अध्यक्ष मयंक गांधी , सचिव गोपाल टावरी ,बालोद युवा मंच अध्यक्ष शुभम टावरी ,डोंगरगढ़ मंडल से रजत कोठारी , एवं अन्य सदस्यों में , उमेश सोमानी , हर्षद गांधी , वैभव टावरी , प्रीतेश गांधी , विवेक पोरवाल ,आदित्य भूतड़ा , रवीश डागा , निकुंज लड्ढा , हर्ष सोनी , संकेत बगानी , ध्रुव गांधी , अनिकेत एवं अन्य सभी ऊर्जावान युवा सदस्य और युवती मंडल से झील बगानी , कुसुम गांधी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे..

महत्वपूर्ण नियुक्ति के पश्चात नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री सौरभ सोमानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन सर्वोपरि के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष के रूप में जिले में प्रत्येक सामाजिक युवाओं की सकारात्मक भागीदारी समाज और हिंदुत्व हेतु सुनिश्चित करने का और आप सभी के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा एवं राजनंदगांव जिला युवा संगठन को सभी वरिष्ठ जनों और युवा साथियों के सहयोग व समर्थन से नवीन ऊंचाइयों पर ले जाने की हरसंभव कोशिश करूंगा। अंत में जय महेश और भारत माता के जयकारे के साथ राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button