छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

धार्मिक आयोजनों का लाभ लेकर जीवन को सफल बनायें : नीलू शर्मा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय निःशुल्क मानस गान सम्मेलन कार्यक्रम में वार्ड नं. 1 एवं 2 बजरंगपुर नवागॉव में उपस्थित रहें । यहॉ आयोजन समिति संगम युवा मंडल एवं वार्डवासीगण वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के द्वारा भाजपा नेता नीलू शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण किसुन यदु नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राज0 एवं भाजपा नेतागण आशीष डोंगरे, अरूण साहू, जीवन चतुर्वेदी, कमलेश बंधे का मुख्य रूप से मंच पर महिला मंडल द्वारा सम्मान किया गया । आयोजन समिति की तरफ से अध्यक्ष नोहर साहू, वरिष्ठ सदस्यगण शिवचरण, लेखचंद, भक्तराज, योगेश, खिलेन्द्र, रूपचंद, मिलन, उपाध्यक्षगण पारस यादव, अमृत भार्गव, राजेश साहू, गोलू विश्वकर्मा उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम कें नीलू ग्राम ठाकुरटोला में आयोजित दो दिवसीय मानस गायन समारोह में शामिल हुए । यहॉ मंच पर नीलू के साथ आयोजन समिति के अध्यक्ष टहल दास निर्मलकर, खेमचंद साहू, तामेश साहू, छन्नूलाल साहू, तामेश श्रीवास, सोनउ निषाद, कार्यक्रम संरक्षकगण कन्हैया लाल साहू, लक्षमण लाल श्रीवास, गुलाब साहू, रामखिलावन, श्रीमती सीता मंडावी, श्रीकांत साहू , सपना देवसरे ग्राम सरपंच, श्रीराम साहू, सन्नी निर्मलकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामवासियो ने भाजपा नेता नीलू शार्मा का गुलाल लगाकर, माला पहनाकर स्वागत किया गया और उद्बोधन के लिये आमंत्रित किया। उक्त दोनों धार्मिक कार्यक्रमों में सभा को संबोधित करते हुए नीलू शर्मा ने प्रमुख रूप से स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं समस्त आयोजन समितियों से यह आग्रह किया की वो अपने क्षेत्र में आयोजित इस तरह के धार्मिक आयोजनों का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने इस तरह के भक्तिमय आयोजन के लिये आयोजन समिति की सराहना भी की।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button