छत्तीसगढ़देश

देश में 11 लाख के पार हुआ मरीजों का कुल आंकड़ा, पहली बार 24 घंटों में आए 40 हजार से ज्यादा केस, छत्तीसगढ़ में स्वस्थ्य होने वाले 4 हजार के करीब

नई दिल्ली । देश में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में भारत में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है।

ऐसे में देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,18,043 हो गई है, जिनमें से 3,90,459 सक्रिय मामले हैं, 7,00,087 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 27,497 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 2 लाख 44 हजार 937 व्यक्तियों का सैम्पल परीक्षण किया गया है, जिसमें से 5 हजार 407 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अब तक 3 हजार 775 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1 हज़ार 608 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं रविवार शाम तक 117 मरीज डिस्चार्ज हुए है और छत्तीसगढ़ में अब तक 24 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button