छत्तीसगढ़

गाज गिरने से 3 की मौत, 4 महिलाएं गंभीर रूप से झुलसी

 बलरामपुर-रामानुजगंज के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में गाज गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं। चारों की हालत गंभीर है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत महिला, युवती और नाबालिग की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। दो जगहों पर गाज गिरने से तीनों की मौत हुई है। मामला वाड्रफनगर विकासखंड का है। जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम हरिगवां की रहने वाली 5 महिलाएं और एक युवती गुरुवार की दोपहर 3-3 के ग्रुप में अलग-अलग जगह महुआ बीन रही थीं। एक ग्रुप में 2 महिलाएं बबली और पानकुंवर व 18 वर्षीय अनीता गुप्ता जबकि दूसरे ग्रुप में 3 महिलाएं सुरभि, निर्मला व केशकुमारी थीं। दोपहर के बाद अचानक यहां मौसम बदल गया और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने सभी अलग-अलग जगह पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी दौरान वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। इसकी चपेट में सभी आ गईं। गाज गिरने की घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, वे गांववालों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि 6 महिलाएं जमीन पर बेहोश पड़ी हुई हैं। परिजन 108 एंबुलेंस की सहायता से 6 महिलाओं को वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 2 महिलाओं अनीता गुप्ता और केशकुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरभि, निर्मला, पानकुंवर और बबली का इलाज जारी है। मृत महिलाओं के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शवों को अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। गाज गिरने से 12 साल की बच्ची की भी मौतवहीं गाज गिरने से वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम कुंडी निवासी 12 साल की बच्ची पिंकी खैरवार की भी मौत हो गई है। वो अपने पिता रामखिलावन खैरवार के साथ महुआ की डोरी बीनने के लिए गई थी। गुरुवार शाम अचानक यहां मौसम बदल गया और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। यह देख डोरी बीन रही पिंकी झोला लेकर भागने लगी। उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आकर पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। जानें गरज-चमक के साथ बारिश होने पर क्या बरतें सावधानीघर से बाहर सुरक्षित रहने के उपायकंडक्टिव यानि जिससे करंट फैल सकता है, उससे दूर रहें।खंभे, पेड़, छत, मचान से दूर रहें।विस्फोटकों के क्षेत्र में हैं, तो यहां से तुरंत सुरक्षित स्थल की ओर चले जाएं।दोपहिया वाहन से दूर रहें। ये वाहन बिजली को आकर्षित कर सकते हैं।पानी से दूर रहें। पानी बिजली को आकर्षित करता है।अगर आप सड़क पर हैं, लेकिन सुरक्षित जगह पर नहीं जा सकते, तो कोई ऐसी गाड़ी जिसकी छत मजबूत हो, उसका आश्रय ले सकते हैं। बिजली कड़कने के वक्त घर-ऑफिस में इस तरह से रहें सुरक्षितइलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट के संपर्क में नहीं रहें। इनका पावर प्लग निकाल दें।कम्प्यूटर, लैपटॉप, गेम सिस्टम, वॉशर, ड्रायर, स्टोव या इलेक्ट्रिकल आउटलेट से जुड़ी चीजों का यूज न करें।घर का अर्थिंग होना सुनिश्चित कर लेना चाहिए।खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें। खुली हुई खिड़की, दरवाजे और मेटल की चीजों के पास खड़ न रहें।कंक्रीट के फर्श पर न लेटें। कंक्रीट की दीवारों से भी दूर रहें।पानी की मेटल पाइपलाइन से भी दूर रहें।अगर आपके इलाके में गाज गिरने का अलर्ट है, तो कॉर्डलेस फोन यूज करने से बचें।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button