छत्तीसगढ़जांजगीर-चाम्पा जिला

जांजगीर-चांपा: गोधन न्याय योजना के आगाज के साथ 928 पशुपालकों ने बेचा 13,771 किलोग्राम गोबर : गोठान में पशुपालकों से 2 रूपए किलो में खरीदी शुरू : सीधा खाते में होगा भुगतान

 जांजगीर-चांपा,    हरेली त्योहार 20 जुलाई को जिले में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ होते ही जिले के किसानों ने गोठानों में 13,771 क्विंटल गोबर का विक्रय किया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 201 और नगरीय निकायों के 15 गोठान में भी गोधन न्याय योजना शुरूआत की गई। इस मौके पर ग्रामीणों, शहरी क्षेत्र के 928 पशुपालकों ने 13 हजार 771 किलोग्राम गोबर बेचकर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। पशुपालकों द्वारा गोबर के क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा रखने के लिए पासबुक (क्रय-पत्रक) का वितरण भी किया गया। जिले में सोमवार को हरेली त्योहार के मौके पर गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी की शुरूआत की गई। ग्रामीण टोकनी,  तो कोई दोपहिया वाहन, ट्रेक्टर में भी गोबर लेकर पहुंचे। गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के मौके पर समूहों ने भी अपने बनाए गए उत्पादों का स्आल भी लगाया। गोठान में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। ग्राम पंचायत चंदनिया में हरेली पर्व पर गोधन न्याय योजना के तहत 1 क्विंटल 1 किलो गोबर की खरीदी की गई। मालखरौदा के ग्राम पंचायत सकर्रा में ग्रामीणों ने गोठान में गोबर तुलवाकर गोबर को बेचा। वहीं बलौदा जनपद पंचायत के औराईकला में महिलाओं ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया।  एक दिन में 13 हजार 771 किलोग्राम गोबर क्रय,   

जिले में एक दिन में 928 हितग्राहियों ने 13 हजार 771 किलोग्राम गोबर गोठान में क्रय करते हुए उसे रजिस्ट्रर में दर्ज किया गया। इसके साथ ही उन्हें क्रय पुस्तक का वितरण भी किया गया। जनपद पंचायत अकलतरा की गोठानों में 102 हितग्राहियों ने 2 हजार 179 किलोग्राम गोबर बेचा। इसके बलावा बलौदा जनपद पंचायत की गौठानों में 73 हितग्राहियों ने 1 हजार 427 किलोग्राम गोबर, मालखरौदा की जनपद पंचायतों की गोठानों में 111 पशुपालकों ने 1 हजार 721 किलोग्राम गोबर तो वहीं जैजैपुर जनपद पंचायत के 104 हितग्राहियों ने 2 हजार 363 किलोग्राम गोबर, सक्ती जनपद पंचायत के 111 हितग्राहियों ने 1 हजार 33 किलोग्राम गोबर, बम्हनीडीह जनपद पंचायत के 90 हितग्राहियों ने 1 हजार 120 किलोग्राम गोबर, डभरा जनपद पंचायत के 44 हितग्राहियों ने 623 किलोग्राम गोबर, नवागढ़ जनपद पंचायत के 55 हितग्राहियों ने 837 किलोग्राम गोबर, जनपद पंचायत पामगढ़ के 102 हितग्राहियों ने 1 हजार 282 किलोग्राम गोबर शुभारंभ अवसर के दौरान बेचा। इसके अलावा 15 नगरीय निकाय क्षेत्र की गोठान में 136 पशुपालकों ने 1 हजार 186 किलोग्राम गोबर को बेचा।विधायक की उपस्थिति में शुभारंभ  चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव की उपस्थिति में डभरा जनपद पंचायत के पुटीडीह में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान विधायक यादव ने ग्रामीणों के लाए गए गोबर को नापतौल कांटे पर गोबर को तुलवाकर उसे रजिस्टर में दर्ज कराया। इसके अलावा जनपद पंचायत सक्ती के जेठा, रेडा, में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की उपस्थिति में गोबर खरीदा गया। जनपद पंचायत मुलमुला में पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदू बंजारे कार्यक्रम में शामिल हुई। उनके द्वारा ग्रामीणों को चारा बीज का वितरण किया गया। जनपद पंचायत जनप्रतिनिधियों, र्ग्रामीणों उपस्थिति में हर्शोउल्लास के साथ मुलमुला, डोगाकोहरौद में योजना का शुभारंभ हुआ।

जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत जर्वे च, पिसौद, कुलीपोटा में कार्यक्रम के माध्यम से गोबर खरीदी की गई। जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत अकलतरी, तरौद, हरदी, तिलई, अमरताल, साजापाली, कोटगढ़, पकरिया झूलन, नरियरा, कटनई, मुरलीडीह, खटोला, बिरकोनी, बम्हीन,खोंड, बनाहिल, अमोरा, खिसोरा, लटिया, झलमला में उत्साह पूर्वक गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों ने शुरूआत की।वर्मी कम्पोस्ट में बनेगी खाद- 

  गोठान में गोबर 2 रूपए में खरीदा जाएगा, गोबर को पशुपालकों, ग्रामीणों से लेने के उपरांत उसे सीपीटी में रखा जाएगा कुछ समय बाद उसको वर्मी कम्पोस्ट टैंक में डालकर गोबर से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खाद बनाकर सोसायटी के माध्यम से 8 रूपए प्रति किलो में विक्रय के लिए दिया जाएगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button