छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : वन एवं प्रभारी मंत्री अकबर ने कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

राजनांदगांव- सेवाभावना के जज्बे से कोविड-19 के महामारी के दौरान प्रतिबद्धता पूर्वक सेवाएं दी कोरोना वारियर्स नेराजनांदगांव 15 अगस्त 2020वन एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्य में लगे कोरोना वारियर्स तथा दानदाताओं को सम्मानित किया। कोविड-19 महामारी के दौरान जिले में कोरोना वारियर्स ने प्रतिबद्ध होकर अपनी सेवाएं दी और लोगों की मदद की एवं उन्हें कोविड-19 से सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया। सेवाभावना के अपने जज्बे से संकट की इस घड़ी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।

वन एवं प्रभारी मंत्री अकबर ने विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, स्वच्छता कर्मियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंत्री अकबर ने समाज सेवी संस्था उदयाचल, रामकृष्ण विवेकानंद सेवा समिति, सकल जैन संघ राजनांदगांव, आई.बी. ग्रुप, राजाराम मेज प्रोडक्टस, कमल साल्वेंट ग्रुप, क्रिश्चियन फेलोशिप, अध्यक्ष जिला साहू संघ, राजनांदगांव जिला के्रशर संघ, अध्यक्ष प्रेस क्लब, सुनील अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर थर्मोकेयर ग्रुप, जिला कृषि वस्तु विके्रता संघ, विवेक मिरानी विस्तार आईएनसी गंजलाईन, महेश्वरी समाज, पूज्य सिंधी समाज और राईस मिल एसोसिएशन राजनांदगांव को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इसी तरह जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला आयुर्वेद विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, जिला पंचायत, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा ई-जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेस सोसायटी के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button