छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : धार्मिक सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखना जरुरी – लाल जे . के . वैष्णव

राजनांदगांव – छुईखदान —  कार्तिक  मास  14 नवम्बर 2023  मंगलवार रियासत कालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में  गौरी गौरा पूजा किया गया ।  मंदिर समिति के संरक्षक लाल जे के वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ी धार्मिक सांस्कृतिक पर्व पर भगवान श्री शंकर पार्वती माता को गौरी गौरा जी रुप में मिट्टी की मूर्ति स्वरूप बनाकर रंग बिरंगी कागज , फूलों से सजाकर लड़कियां सिर पर रखकर मंदिर लाती है जहां राजपरिवार के सदस्य श्रीमती लतारानी लाल जितेन्द्र किशोर वैष्णव , शिवेन्द्र किशोर दास द्वारा विधिवत पूजा ,अर्चना पश्चात  बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए गौरी गौरा शोभायात्रा गीतों की प्रस्तुति सहित शहर भ्रमण के बाद विसर्जन किया गया । ढिपरा पारा जमात कंडरा पारा की महिलाओं में शांति निषाद , राधा यादव, सविता, पार्वती, पुनीता, कमला , संतोषी, ममता , रागिनी , रेखा आदि साथियों ने गीत नृत्य प्रस्तुति करते हुए गौरी गौरा शोभायात्रा हर्षोल्लास से  संपन्न हुआ । लाल जे के वैष्णव ने धार्मिक सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखना जरूरी कहते हुए कहा कि संचार क्रांति मोबाइल के युग में युवा पीढ़ी आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रहें हैं , उन्हें सांस्कृतिक विरासत एवं धार्मिक संस्कृति से  युवा पीढ़ी को जोड़कर धरोहरों को बचाने जोड़ने युवाओं एवं युवतियों से कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की। प्रकृति – प्रेम परोपकार स्वरूप भगवान श्री गोवर्धन पूजा अन्नकूट अवसर पर गोबर से गोवर्धन बनाकर आरती पूजा पश्चात विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मातर पूजा स्थल जमातपारा जगन्नाथ मंदिर परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर मां लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button