छत्तीसगढ़

CG : युवक को रौंदकर फरार हुआ कार चालक, सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ में आया

गंडई पंडरिया रेस्ट हाउस के समीप 5 जनवरी को शाम 6.30 बजे एक सफेद रंग की कार के चालक ने दिनेश पिता जानिक यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम झुरानदी थाना छुईखदान को रौंद दिया था। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक कार में फंसा हुआ था और चालक रफ्तार कार को दौड़ता रहा। युवक को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटता रहा और कुचलकर आगे बढ़ गया। कार का चालक कवर्धा की ओर भाग गया।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खून से लथपथ युवक को सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कार चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 304 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक का पता लगाने के लिए आसपास के ग्रामों में मुनादी कराई गई। पता चला कि मृतक दिनेश झुरानदी थाना छुईखदान का रहने वाला है। थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में तत्काल थाना एवं सायबर सेल जिला केसीजी का संयुक्त टीम तैयार कर सफेद रंग के अज्ञात कार एवं आरोपी की पतासाजी के लिए नगर गंडई से छुईखदान, खैरागढ़ एवं गंडई से लिमों बिरोडा सहसपुर लोहारा के बीच 50 किमी की दूरी तक लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। फुटेज के आधार पर कार क्रमांक सीजी 09 जेसी 4777 के द्वारा घटना दिनांक को रेस्ट हाउस गंडई के पास एक्सीडेंट कर मृतक के डेड बाड़ी को घसीटते हुए ले जाना दिखाई देने पर कार के नंबर के आधार पर कार मालिक/चालक का पता किया गया।

सुरेश कोचर पिता स्व. दीपचंद कोचर उम्र 73 साल निवासी वार्ड 23 महावीर चौक कबीरधाम का होना पाया गया। आरोपी कार चालक सुरेश को उसकी कार के साथ पकड़कर थाना लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने एक्सीडेंट होना स्वीकार किया गया एवं घटना में शामिल कार का सीन ऑफ क्राइम यूनिट दुर्ग के डॉक्टर मोहन पटेल से परीक्षण कराकर वाहन कार सीजी 09 जेसी 4777 को जब्तकर कब्जा पुलिस लेकर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया। रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्रवाई में सायबर सेल जिला केसीजी के सउनि टैलेश सिह, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक कमलकांत साहू, विजय चन्द्र सिंह एवं थाना गंडई से उप निरीक्षक देवाराम भास्कर प्रआर आसुतोष सिंह, आरक्षक नरेश ठाकुर, उमेश बंजारे अर्जुन वर्मा, की सराहनीय भूमिका रही है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button