छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : कल शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर निकलेगी हिन्दू शौर्य यात्रा

सभी धर्म प्रेमी को दोपहर 2 बजे महावीर चौक में एकत्रित होने की आयोजक समिती ने अपील

राजनांदगांव – छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति ने बताया की छत्रपती शिवाजी जन्म उत्सव के शानदार चौथे वर्ष के इस के अवसर पर सनातन धर्म के संरक्षक, अखंड भारत की नींव रखने वाले, शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराज छत्रपति शिवाजी की जयंती राजनांदगांव में शिवाजी जन्म उत्सव 2024 हिंदू शौर्य यात्रा के रूप में मनाई जा रही है,

हम सभी सनातनियों से निवेदन है एक जुट होकर शौर्य प्रदर्शन करते हुए इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते है, राजनांदगांव जिले के सभी धर्मप्रेमी, हिन्दू संगठन एवं समाज के भाई बहन सादर आमंत्रित है

दिनांक 19 फरवरी 2024* समय दोपहर 2बजे से एकत्रीकरण होगा उसके पश्चात दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर ,महावीर चौक से शहर भ्रमण होगा कायक्रम का रूट कुछ इस प्रकार है महावीर चौक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती कर यात्रा जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर(महाकाल) चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना, सदरबाजार, भारतमाता चौक से कामठी लाइन जाकर, हमाल पारा, गुड़ाखु लाइन, सिनेमा लाइन से पुनः मानव मंदिर चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक से शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की महाआरती एवं प्रसादी वितरण कर समाप्त होगी, कायर्क्रम का वेशभूषा भगवा या पीले रंग में पारंपरिक वेशभूषा रखी गयी है, छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति राजनंदगांव सभी धर्म प्रेमियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर संस्कारधानी को हिंदू मई में करने की अपील किया है

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button