छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू भी उतरेगी पटरी पर

राजनांदगांव । कोरोना काल से बंद गोंदिया-झारसुगुड़ा (जेडी) मेमू अब फिर पटरी पर दौड़ लगाने की तैयारी में है। इसी महीने दस अप्रैल से गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में रूप में चलेगी। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। मेमू में 12 कोच होंगे। किराया भी मेल व एक्सप्रेस की तरह निर्धारित किया गया है। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा सुपर फास्ट सप्ताह में दो दिन दौड़ेगी। मेमू और सुपर फास्ट ट्रेन के चलने से लोकल सहित लंबी दूरी तक सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

वर्तमान में गिनती की लोकल व पैसेंजर ट्रेनें ही चल रही है, जिसके कारण यात्रियों को समय पर ट्रेन नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर ही यात्रियों ने भी रेलवे से मेमू के साथ अन्य लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने की मांग की थी। सुबह व शाम को नौकरी-पेशा करने वालों के लिए यह ट्रेनें लाफलाइन की तरह है। इसका परिचालन पुनः शुरू किये जाने से बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा।

00 जानिये कौन से समय पर आएगी मेमू डाउन लाइन पर 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल सुबह करीब छह बजकर 33 मिनट पर डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। डोंगरगढ़ स्टेशन में पांच मिनट स्टापेज कर मेमू सुबह सात बजकर दस मिनट पर राजनांदगांव स्टेशन पर रूकेगी। राजनांदगांव में पहले की तरह मेमू का केवल दो मिनट का स्टापेज होगा। इसी तरह अप लाइन 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल राजनांदगांव में शाम छह बजकर 44 मिनट में रूकेगी और छह बजकर 46 मिनट में रवाना होगी। मेमू का स्टापेज डोंगरगढ में शाम सात बजकर 21 मिनट पर होगा। वहीं दस मिनट के स्टापेज के बाद मेमू डोंगरगढ़ से गोंदिया के लिए रवाना होगी।

00 किराये पर रियायत देने की मांग नागपुर रेल मंडल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य व रेल कंप्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र काथरानी ने कहा कि लोकल और पैसेंजर ट्रेनों की टाइमिंग की वजह से कई यात्री ट्रेनों में सफर नहीं कर पा रहे हैं। खासकर दैनिक यात्री परेशान हो रहे हैं। किराया बढ़ने के कारण भी यात्रियों को दिक्कत हो रही है। काथरानी ने बीते दिनों गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू सहित इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गोंदिया-रायपुर लोकल सेवा को जल्द शुरू कराने की मांग की थी।

00 बाक्स में.. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा सुपर फास्ट भी तैयार रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 01051 और 01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा और हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू कर रही है। सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से आठ अप्रैल और हावड़ा से दस अप्रैल से शुरू होगा। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआरए, दो जनरल, एक पेंट्रीकर, आठ स्लीपर, छह एसी थ्री, दो एसी-टू और एक एसी-वन सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button