छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

खैरागढ़ की शिक्षिका अनुराधा सिंह का हमारे नायक के रूप में हुआ चयन

कोरोना काल में भी सक्रिय शिक्षिका अनुराधा सिंह ने बढ़ाया जिले का मान

कोरोना महामारी के दौरान भी राजनांदगांव जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा प्रदेश स्तर पर मनवाया है। शिक्षकों के लगन का ही परिणाम है कि राजनांदगांव जिले से अब तक कुल 25 अधिकारी, शिक्षक और बच्चों का चयन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक के रूप में हो चुका है। इसी कड़ी में खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पिपरिया संकुल के माध्यमिक शाला कोहकाबोड की शिक्षिका अनुराधा सिंह का भी चयन हमारे नायक के रूप में होने पर जिले का मान प्रदेश स्तर पर बढ़ा है। ज्ञात हो कि शिक्षिका अनुराधा सिंह ने कोरोना काल में बच्चों को सुरक्षित घरों में रहते हुए पढ़ाई से जोड़े रखने के उद्देश्य से वर्कबुक के माध्यम से संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा के सहयोग और कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट कार्य किया है। अनुराधा सिंह का ब्लॉग लिखने वाले राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक विवेक धुर्वे ने बताया कि शिक्षिका अनुराधा सिंह एक बहुत ही सक्रिय नवाचारी शिक्षिका है। ऐसे ही कर्मठ शिक्षकों की वजह से कोरोना काल मे भी बच्चों की पढ़ाई नियमित जारी है। खैरागढ़ ब्लॉक से शिक्षिका अनुराधा सिंह का हमारे नायक के रूप में चयन होने पर डीईओ हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, एपीसी रफीक अंसारी, जिला मीडिया सहयोगी परस झाडे़ एवं दुर्गेश त्रिवेदी, ब्लाक मीडिया सहयोगी शेख अफजल, खैरागढ़ बीईओ महेश भूआर्य, बीआरसीसी भगत सिंह ठाकुर, एबीईओ अमरीका देवांगन, एबीईओ डालेन्द्र देवांगन, डाईट खैरागढ़ की व्याख्याता तारिणी सिंह, अकादमिक सदस्य मोनिका सिंह, संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा, प्रधान पाठक बुद्धेश्वर श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी कोमल चंद कोठारी, सरपंच हिरण वर्मा, सभी अभिभावकों, शिक्षिका रेखा वर्मा, गीता गहरवार, सुनीता ठाकुर, ब्लॉक के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि शिक्षिका अनुराधा सिंह भविष्य में भी ऐसे ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेंगी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में अपना बहुमूल्य योगदान देती रहेंगी। शिक्षिका अनुराधा सिंह का राज्य स्तर पर हमारे नायक के रूप में चयन होने से खैरागढ़ ब्लॉक के साथ साथ राजनांदगांव जिले का भी मान प्रदेश स्तर पर बढ़ा है और जिले के अन्य शिक्षकगण भी इनसे प्रेरित होकर बेहतर कार्य करने के लिये संकल्पित हो रहे हैं।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button