छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

किसानो के हितो की रक्षा व सुरक्षा से मंडी खोले जाने का स्वागत – कांग्रेस

तत्काल एन्टीजन टेस्ट की सुविधा भी मिलेगी किसान भाइयों को 

 जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र यादव व जिला कांग्रेस प्रवक्ता रुपेश दुबे ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की किसानों के प्रति सहृदयता प्रभारी मंत्री मो अकबर की सजगता से मंडी को खोले जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए छ ग सरकार का आभार जताया है।
 जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सत्तासीन हुई है तब से किसानों के हितों के लिए प्राथमिकता से निर्णय लिए जा रहे हैं राजीव गांधी किसान न्याय योजना वर्ष 2020 व 2021 कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत/संजीवनी का काम कर रही है  21 मई को जिले सहित राज्य के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 की पहली किस्त  उनके खाते के माध्यम से प्रदान किया गया है और अब गर्मी की फसल को लेकर किसान मंडी की ओर रुख करने की मंशा बनाए हैं कोरोना के लाकडाउन के चलते मंडी भी बंद थी पर किसानों की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार बड़ी संवेदनशीलता से मंडी खोलने का निर्णय ली है ताकि किसानों को उनके फसल का वास्तविक मूल्य मंडी के माध्यम से प्राप्त हो सके।जिला प्रवक्ता रुपेश दुबे ने बताया कि किसान साथियों की रक्षा व सुरक्षा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है अतः मंडी में ही एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था कलेक्टर महोदय के निर्देश पर जिला प्रशासन कर किसानों को सुविधा प्रदान करेगी अतः भ्रामक बातों पर कृषक बंधु ध्यान ना दे।नेता द्वय ने कहा कि किसानों के हितों के लिए किसान कांग्रेस सहित कांग्रेस संगठन हमेशा प्रयास रत रही है जिसमें पूर्व मंत्री धनेश पटीला जिले के विधायकगण दलेश्वर साहू इंन्द्र शाह मंडावी,भुनेश्वर बघेल, श्रीमती छन्नी साहू,प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी,महापौर हेमा देशमुख,सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी किसानों के हितों के लिए आवश्यक चर्चा कर निर्णायक भूमिका निभाये है।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SQLSTATE[08004] [1040] Too many connections