छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : संभागायुक्त ने राजनांदगांव जिले के निरीक्षण के दौरान जारी किया कारण बताओ नोटिस


– संभागायुक्त श्री कावरे ने ग्राम पंचायत अंजेारा में 46 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित वृन्दावन गौठान का किया निरीक्षण
राजनांदगांव । संभागायुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे ने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटपर एवं ग्राम पंचायत अंजोरा स्थित वृन्दावन गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पटपर स्थित गौठान में स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित मल्टीएक्टिविटी का संचालन न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। नोडल अधिकारी द्वारा लापरवाही को गंभीरता से लिया। वहां उपस्थित एसडीएम श्री गिरीश रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में कुल 1853 क्विंटल गोबर क्रय किया गया है। जिसके माध्यम से गौठान में स्वसहायता समूह द्वारा वर्मी खाद का निर्माण किया जा रहा है, जिससे समूह अब तक 21 लाख 8463 रूपए का लाभांश प्राप्त हुआ है।
इसके पश्चात संभागायुक्त श्री कावरे ने ग्राम पंचायत अंजेारा में 46 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित वृन्दावन गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव श्री लोकेश चन्द्राकर ने अवगत कराया कि यह गौठान प्रदेश के सबसे विशालतम गौठानों में सम्मिलित है। संभागायुक्त श्री कावरे ने गौठान में पुरखा के सुरता के नाम 10 एकड़ क्षेत्रफल में किए गए वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन किया। पपीता, नारियल, केला आदि पौधों की प्रगति देखी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्राकर ने बताया कि अंजोरा गौठान में कुल 1052.44 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है एवं इसके माध्यम से 29 हजार 990 किलोग्राम वर्मी खाद का निर्माण कर महिला समूह को 11 लाख 8460 रूपए का लाभांश प्रदान किया गया है।
गौठान में हो मल्टीएक्टिविटी कार्यों का संचालन-
श्री कावरे ने गौठान में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की मल्टीएक्टिविटी कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह द्वारा निर्माण किए जा रहे गोपी गुरू चंदन, रोली एवं हवन सामग्री का अवलोकन किया गया एवं समिति के सदस्यों से इसके निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। सदस्यों ने बताया कि इसके माध्यम से 4000 रूपए प्रतिमाह आय हो रही है, संभागायुक्त ने इसे प्रतिमाह कम से कम 6000 रूपए प्रतिव्यक्ति आय किए जाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए। श्री कावरे द्वारा ओम सांई स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे बांस से निर्मित किए विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन किया एवं इसके विक्रय हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए। मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने कहा।
वर्मी कम्पोस्ट के न्यूनतम विक्रय पर अधिकारियों को जारी किया नोटिस –
जिला राजनांदगांव में समूहों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद में से केवल 34 प्रतिशत खाद के ही विक्रय किए जाने पर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही उपसंचालक कृषि राजनांदगांव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव को इस हेतु सार्थक पहल नहीं किए जाने से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
संभागायुक्त श्री कावरे ने आज धान खरीदी के अंतिम दिन अंतिम किसान को माला देकर कर सम्मानित किया गया इस दौरान उपस्थित एसडीएम श्री अरूण कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि धान खरीदी केन्द्र अंजोरा में कुल 40922 क्विंटल धान खरीदी की गई है एवं वर्तमान में केन्द्र में उपलब्ध 7617 क्विंटल धान को कैपकवर के माध्यम से ढक कर रखा गया है। संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा शेष धान को 15 मार्च तक उठाव किये जाने हेतु योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री आरके राठौर संयुक्त संचालक कृषि दुर्ग संभाग भी उपस्थित थे।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button